कॉन्टैक्ट लेंस चाहे आप खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें, आंखों को रंगीन दिखाने के लिए इस्तेमाल करें या फिर इन्हें आप नजर अच्छी करने के लिए इस्तेमाल करें एक बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इन लेंस की वजह से आपको कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। देखिए किसी भी समय कॉन्टैक्ट लेंस पहनना आपकी आंखों को इरिटेट कर सकता है या फिर आपको ज्यादा परेशानी होगी। लेंस लगाने की तकनीक भी सही होनी चाहिए अगर लेंस सही से नहीं लगा है, तो आपकी आंखों में परेशानी होने की संभावना है।
जिन लोगों को रोज लेंस लगाने की आदत है उन्हें बहुत ध्यान से इसे लगाना चाहिए और यह भी समझना चाहिए कि रोजाना इसे लगाने से आपकी आंखों की पावर पर भी असर पड़ सकता है। कॉन्टैक्ट लेंस किसे लगाने चाहिए और किसे नहीं यह जानने के लिए हमने डॉक्टर बासू आई हॉस्पिटल एंड जगत फार्मा के डायरेक्टर डॉक्टर मनदीप सिंह बासू से बात की।
डॉक्टर बासू के मुताबिक, कॉन्टैक्ट लेंस कई लोग पसंद करते हैं क्योंकि इससे रोजमर्रा के कामों में सहूलियत मिलती है, लेकिन उसी के साथ आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि बिना डॉक्टरी सलाह के इन्हें पहनना आपकी आंखों के लिए खतरा मोल लेने जैसा है।
इसे जरूर पढ़ें- Eye lenses precautions: फैशन के लिए लगाती हैं कॉन्टैक्ट लेंस, तो इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें
कॉन्टैक्ट लेंस पहनते समय किन सावधानियों का ख्याल रखें?
- कॉन्टैक्ट लेंस 12 घंटे से ज्यादा पहनना अवॉइड करें। इससे आंखों पर ज्यादा प्रेशर पड़ सकता है।
- कॉन्टैक्ट लेंस पहनकर सोना बहुत खतरनाक है क्योंकि इससे इन्फेक्शन, जलन और कॉर्नियल चोट का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
- लेंस को ज्यादा लंबे समय तक पहनने से इसलिए बचना चाहिए क्योंकि बंद पलकें आंखों में मौजूद लेंस के कॉन्टैक्ट में आती हैं और उसमें मौजूद बैक्टीरिया लेंस को संक्रमित कर सकता है।
- लेंस लगाकर आंखों को बिल्कुल ना मलें। ऐसा करने से आपकी आंखों में बैक्टीरिया आ सकता है।
- लेंस डैमेज होने का खतरा भी आंखों को मलने से बढ़ जाता है।
- लेंस का डिब्बा और सॉल्यूशन साथ रखें साथ ही चश्मा भी रखें जब आपको लेंस उतारना हो तब आसानी से उतार सकें।
- लेंस के साथ इस्तेमाल की जाने वाली आई ड्रॉप्स भी रख लें जिससे आपको परेशानी ना हो।
- लेंसेज पहन कर स्विमिंग करने के बारे में बिल्कुल ना सोचें।
- लेंस को बदलने का समय याद रखें और बिल्कुल भी एक्सपायर्ड लेंस ना पहनें।
- लेंस पहनने और निकालने के समय आंखों को साफ जरूर रखें।

किन लोगों को नहीं पहनने चाहिए कॉन्टैक्ट लेंस?
कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से फायदा जरूर होता है, लेकिन यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि इसके कारण कहीं आपको परेशानी ना हो जाए।
अगर आपकी आंखें ड्राई रहती हैं
कई लोगों को इसका अंदाजा ही नहीं होता कि उन्हें ड्राई आई सिंड्रोम है। इस कंडीशन में कॉन्टैक्ट लेंस पहनने से आपकी आंखों में ब्लरी विजन, खुजली, ड्राईनेस, आंसू ना आना जैसी समस्याएं होती हैं या फिर आपकी आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस ऐसा लगता है जैसे रेत चली गई हो, तो आपको इससे दूर रहना चाहिए।
अगर आपकी आंखें पहले से ही इन्फेक्शन का शिकार होती हैं
ब्लेफेराइटिस ( Blepharitis) एक ऐसी कंडीशन है जिसमें आंखों की लिड्स में सूजन आ जाती है। यह ऑयली स्किन वाले लोगों को बहुत होती है। इसके कारण आपकी आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस लगाते ही सूजन आने लगती है और जलन होती है।
इसे जरूर पढ़ें- चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस में से आपकी आंखों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?
बहुत ज्यादा एलर्जी होने पर नहीं लगा सकते कॉन्टैक्ट लेंस
अगर आपको कॉन्टैक्ट लेंस से बहुत ज्यादा एलर्जी है, तो भी आपको उसे ट्राई नहीं करना चाहिए। या फिर आपको पोलन एलर्जी, पालतू जानवरों से एलर्जी, डस्ट माइट्स से एलर्जी है, तो भी कॉन्टैक्ट लेंस आपके लिए नहीं है।
जिन्हें कॉर्निया या रेटिना से जुड़ी कोई बड़ी दिक्कत हो
अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें कॉर्नियल बीमारी है या फिर रेटिना से जुड़ी कोई बीमारी है, तो कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से आपके कॉर्निया या रेटिना में बड़ी दिक्कत हो सकती है। ऐसे समय में डॉक्टरी सलाह के बिना कॉन्टैक्ट लेंस या कोई अन्य आई ड्रॉप बिल्कुल ना डालें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों