किडनी हमारे शरीर का एक बेहद जरूरी अंग है, जो अक्सर हम अपनी लापरवाही और खराब लाइफस्टाइल के चलते खराब कर लेते हैं। पहले अधेड़ उम्र के लोगों को किडनी से जुड़ी बीमारी हुआ करती थी लेकिन, अब यह बीमारी बच्चों में तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। आज विश्व किडनी दिवस पर हम बात करेंगे कि आखिर भारत जैसे विकासशील देशों में यह समस्या और भी अधिक चिंताजनक है। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर समय रहने इसपर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले साल में यह स्थिति और भी भयावह हो सकती है। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की Dr. Manish Jain, Director, Nephrology, Kidney Transplant, Renal Care, Medanta, Gurugram इस बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि किडनी हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है, जो शरीर से विषैले पदाथों को बाहर निकालना, रक्तचाप को नियंत्रित करना और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखने का काम करता है। लेकिन जब किडनी की कार्यक्षमता प्रभावित होती है, तो शरीर में कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिनमें किडनी फेलियर जैसी जटिलताएं शामिल है।
एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों में इम्पेयर्ड किडनी फंक्शन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएनएनएस 2016-1018 के अनुसार 5 से 19 वर्ष की आयु के लगभग 4.9 फीसदी भारतीय बच्चे किडनी की समस्याओं से ग्रस्त है। यह आंकड़ा प्रति मिलियन आबादी में लगभग 49000 मामलों के बराबर है। यह समस्या शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में अधिक पाई गई है। शोध के मुताबिक 57.3 प्रभावित बच्चे ग्रामीण इलाकों से आते हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-Paradoxical Insomnia क्या है? जानें कारण और लक्षण
यह भी पढ़ें-पीरियड्स में आ रहे हैं इस तरह के क्लॉट्स, तो न करें नजरअंदाज! प्रेग्नेंट होने में आ सकती है मुश्किल
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।