हार्ट अटैक के मामले बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं।आए दिन हार्ट अटैक से किसी न किसी की मौत हो रही है। अक्सर यह मामले चलते फिरते, खाते पीते ही देखने को मिलते हैं। लेकिन एक्सपर्ट की मानें, तो हार्ट अटैक सिर्फ दिन में ही नहीं बल्कि नींद के दौरान भी आ सकता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने डॉक्टर प्रतीक चौधरी सीनियर कंसल्टेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट, एशियन हॉस्पिटल फरीदाबाद से जानकारी चलिए जानते हैं कि किन लोगों को नींद में हार्ट अटैक आ सकता है।
क्या नींद में भी हार्ट अटैक आ सकता है?
एक्सपर्ट बताते हैं कि यह स्थिति खासतौर पर उन लोगों में देखने को मिलती है, जो मोटापे या स्लीप ऐप्निया जैसी समस्याओं से जूझ रहे होते हैं। नींद के दौरान हमारा हृदय सामान्य रूप से धीमी गति से काम करता है। हार्ट रेट और आरपीपी दोनों ही कम रहते हैं जिससे दिल पर दबाव कम होता है।
लेकिन कुछ मरीजों में खास करके जो मोटापे के शिकार है या जिन्हें स्लीप ऐप्निया की समस्या है, उन्हें नींद के दौरान ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। हार्ट रेट और बीपी अचानक बढ़ सकते हैं, जो रात के समय हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें-खाने में बहुत ज्यादा मसाले भी कर सकते हैं नुकसान, जानिए कैसे
सुबह के शुरुआती घंटे यानी अर्ली मॉर्निंग के कुछ घंटों में जब आप सोए रहते हैं, तब भी हार्ट अटैक आने का रिस्क ज्यादा होता है। क्योंकि इस दौरान कैटिकोलामाइंस और कॉर्टिसोल जैसे हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है। ब्लड प्लेटलेट्स में क्लॉटिंग यानी थक्के जमने की संभावना बढ़ जाती है। ब्लड वेसल्स में सिकुड़न हो जाता है। सभी कारण से दिल की धमनियां ब्लॉक हो सकती हैं, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
हार्ट अटैक के लक्षण?
- सीने में दर्द या भारीपन होना
- अचानक नींद से जाग जाना
- पसीना आना
- उल्टी जैसा महसूस होना
- जी मिचलाना
- जबड़े या हाथों में दर्द होना
अगर आपको यह आपकी किसी परिजन को इस तरह के लक्षण महसूस होते हैं, तो इसे नजर अंदाज बिल्कुल ना करें। तुरंत नजदीक की अस्पताल या कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें
यह भी पढ़ें-ब्रश करने पर मसूड़ों से निकल आता है खून? हो सकती हैं यह वजह
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों