क्या एंटी-एजिंग दवाओं से कार्डियक अरेस्ट आ सकता है?

जब से एक्सट्रेस शेफाली जरीवाला ने दुनिया को अलविदा कहा है, तब से एक ही सवाल हर किसी के दिमाग में घूम रहा है, कि क्या एंटी एजिंग मेडिकेशन से कार्डियक अरेस्टकार्डियक अरेस्ट हो सकता है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-02, 11:12 IST
image

बीते दिनों एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर सामने आई है। उनके निधन की वजन कार्डियक अरेस्ट अरेस्ट बताई जा रही हैं। वहीं यह भी चर्चा गर्म है कि उनकी मौत का संबंध एंटी एजिंग मेडिकेशन से तो नहीं, जिन पर वो कुछ सालों से थी। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आज के दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और इसी चाहत में एंटी एजिंग दवाओं की लोकप्रियता बढ़ी है। ऐसे में इस घटना ने कहीं न कहीं लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है, कि क्या सच में एंटी एजिंग दवाएं कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती है। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात । चलिए जानते हैं इस बारे में Dr Prateek chaudhry, Cardiologist, Asianhospital

क्या एंटी एजिंग मेडिकेशन सेकार्डियक अरेस्ट हो सकता है?

एक्सपर्ट का मानना है कि कुछ एंटी एजिंग ट्रिटमेंट अगर बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल किया जाए, तो दिल के लिए घातक हो सकता है।

heart-attack due to anti aging medication

ग्लूटाथियोन और विटामिन सी जैसे कंपाउंड का इस्तेमाल त्वचा को सुंदर दिखाने के लिए किया जाता है, लेकिन जब कोई निर्जलित अवस्था में या खाली पेट में इसे ले, तो हृदय प्रणाली पर बेवजह दबाव डाल सकते हैं। दुर्लभ मामलों में ब्लड प्रेशर में बहुत ज्यदा गिरावट आ सकती है, जिससे संभावित रूप से कार्डिक अरेस्ट हो सकता है।

अक्सर लोग यह मान लेते हैं, कि नेचुरल चीजें हमेशा सुरक्षित होती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इनमें कई ऐसी दवाएं होती हैं जो अगर आपको बीपी या डायबिटीज है और आप उसकी दवाई लेते हैं, तो उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है।

यह भी पढ़ें-सुबह आंख खुलते ही दिखें ये 4 लक्षण, तो समझ जाए थायराइड की चपेट में आ चुकी हैं आप

heart-attack

एक्सपर्ट ये भी बताते हैं कि एंटी एजिंग उद्योग में कई ऐसे उत्पाद होते हैं, जो बिना वैज्ञानिक प्रमाण के बेचे जाते हैं। ऐसी दवाएं हार्मोन्स लेवल या मेटबॉलिज्म को प्रभावित करती है, वे ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती हैं, इससे हार्ट बीट बिगड़ सकता है और कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ सकता है।

अगर किसी व्यक्ति को पहले से कोई रोग हो जैसे, दिल की बीमारी, हाई बीपी या डायबिटीज जैसी स्थिति है, तो ऐसे ट्रीटमेंट्स लेने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट होता है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP