बीते दिनों एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत की खबर सामने आई है। उनके निधन की वजन कार्डियक अरेस्ट अरेस्ट बताई जा रही हैं। वहीं यह भी चर्चा गर्म है कि उनकी मौत का संबंध एंटी एजिंग मेडिकेशन से तो नहीं, जिन पर वो कुछ सालों से थी। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आज के दौर में हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और इसी चाहत में एंटी एजिंग दवाओं की लोकप्रियता बढ़ी है। ऐसे में इस घटना ने कहीं न कहीं लोगों के मन में सवाल खड़ा कर दिया है, कि क्या सच में एंटी एजिंग दवाएं कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकती है। इस बारे में जानने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात । चलिए जानते हैं इस बारे में Dr Prateek chaudhry, Cardiologist, Asianhospital
क्या एंटी एजिंग मेडिकेशन सेकार्डियक अरेस्ट हो सकता है?
एक्सपर्ट का मानना है कि कुछ एंटी एजिंग ट्रिटमेंट अगर बिना डॉक्टर के सलाह के इस्तेमाल किया जाए, तो दिल के लिए घातक हो सकता है।
ग्लूटाथियोन और विटामिन सी जैसे कंपाउंड का इस्तेमाल त्वचा को सुंदर दिखाने के लिए किया जाता है, लेकिन जब कोई निर्जलित अवस्था में या खाली पेट में इसे ले, तो हृदय प्रणाली पर बेवजह दबाव डाल सकते हैं। दुर्लभ मामलों में ब्लड प्रेशर में बहुत ज्यदा गिरावट आ सकती है, जिससे संभावित रूप से कार्डिक अरेस्ट हो सकता है।
अक्सर लोग यह मान लेते हैं, कि नेचुरल चीजें हमेशा सुरक्षित होती हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इनमें कई ऐसी दवाएं होती हैं जो अगर आपको बीपी या डायबिटीज है और आप उसकी दवाई लेते हैं, तो उसके साथ इंटरैक्ट कर सकती है।
यह भी पढ़ें-सुबह आंख खुलते ही दिखें ये 4 लक्षण, तो समझ जाए थायराइड की चपेट में आ चुकी हैं आप
एक्सपर्ट ये भी बताते हैं कि एंटी एजिंग उद्योग में कई ऐसे उत्पाद होते हैं, जो बिना वैज्ञानिक प्रमाण के बेचे जाते हैं। ऐसी दवाएं हार्मोन्स लेवल या मेटबॉलिज्म को प्रभावित करती है, वे ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकती हैं, इससे हार्ट बीट बिगड़ सकता है और कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ सकता है।
अगर किसी व्यक्ति को पहले से कोई रोग हो जैसे, दिल की बीमारी, हाई बीपी या डायबिटीज जैसी स्थिति है, तो ऐसे ट्रीटमेंट्स लेने से गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए कौन सा टेस्ट होता है?
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों