herzindagi
bone cancer early symptoms

बोन कैंसर होने पर नजर आते हैं ये लक्षण, मामूली समझकर न करें इग्नोर

बोन कैंसर एक गंभीर बीमारी है ,इसका समय पर इलाज किया जाए तो बीमारी ठीक हो सकती,आइए जानते हैं बोन कैंसर शुरू होने पर कौन-कौन से लक्षण नजर आते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-02, 15:39 IST

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। कई तरह के कैंसर होते हैं जैसे ब्लड कैंसर, ब्रेन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर...लेकिन आज हम बोन कैंसर के बारे में बात करेंगें। इसके मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं। दरअसल बोन कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो हड्डियों को प्रभावित करती है। शुरुआती अवस्था में ही इसे पहचान लेने से इसका प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है। इसके लिए बोन कैंसर के लक्षणों को पहचानना जरूरी होता है, इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की है। इस बारे में Dr. Mukesh Patekar, Unit Head-Medical Oncology, Artemis Hospital Gurgaon जानकारी दे रहे हैं।

बोन कैंसर के प्रमुख लक्षण

bone cancer causes

  • इसका सबसे आम लक्षण है लगातार किसी जगह पर हड्डी में दर्द रहना या किसी गतिविधि को करने पर दर्द का बढ़ जाना। यह दर्द हल्का से लेकर गंभीर हो सकता है और अक्सर रात में बढ़ जाता है।
  • प्रभावित जगह पर सूजन या गांठ बन सकता है। मामूली चोट पर हड्डी टूटने का खतरा बना रहता है।
  • इसके अलावा लगातार थकान महसूस होना, भूख कम लगना, वजन कम होना,  लंबे समय तक बुखार रहना भी इसके प्रमुख लक्षण माने जाते हैं।
  • इसके अलावा रक्त में कैल्शियम का स्तर बढ़ने से उल्टी और कब्ज, मांसपेशियों में कमजोरी भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें-इन 5 कारणों से ऑफिस जाने वालों का बढ़ता है वजन

बोन कैंसर के कारण

expert ()

बोन कैंसर के सटीक कारण के बारे में अभी तक पूरी तरह से जानकारी नहीं है, लेकिन कुछ कारक जोखिम को बढ़ा सकते हैं जैसे रेडिएशन...अगर आप पहले रेडिएशन चिकित्सा ले चुके हैं तो आपको बोन कैंसर का खतरा हो सकता है। कुछ रासायनिक पदार्थों के संपर्क में आने की वजह से भी बोन कैंसर होता है। वहीं कुछ लोगों में बोन कैंसर होने का खतरा अनुवांशिक होता है।

यह विडियो भी देखें

एक्सपर्ट बताते हैं कि ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण अगर आपको महसूस होते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। डॉ शारीरिक परीक्षण करेंगे, मेडिकल इतिहास लेंगे और कुछ टेस्ट जैसे की एक्स-रे, सिटी स्कैन, एमआरआई और बायोप्सी कर सकते हैं। बायोप्सी में हड्डी के छोटे से टुकड़े को निकाल कर उसकी जांच की जाती है।

इलाज

  • कीमोथेरेपी
  • सर्जरी
  • रेडिएशन चिकित्सा

यह भी पढ़ें-कीमोथेरेपी का शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।