Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    ये हैं 9 top contestant जिन्‍हें बिग बॉस ने खूब रूलाया

    आइए ऐसे की कुछ इमोशनल contestant के बारे में जानें जिन्‍हें बिग बॉस ने रूला दिया।   
    author-profile
    Updated at - 2017-12-29,14:35 IST
    Next
    Article
    big boss contestant big

    कहते हैं कि चार बर्तन अगर एक साथ हो तो वह भी बजने लगते हैं, ऐसे ही कुछ लोग अगर कुछ दिन एक साथ रहने लगे तो उनके बीच में नोकझोक होना बेहद ही आम है, खासकर महिलाएं। ऐसा ही कुछ बिग बॉस के घर में भी होता है। बिग बॉस के घर में contestant के बीच में नोकझोक, politics और गाल गलौच होना बहुत ही आम बात है। और इस नोकझोक के चलते लगभग हर कोई थोड़ा बहुत परेशान हो जाता है। लेकिन कुछ लोग इतने इमोशनल होते हैं कि बात-बात पर रोने लग जाते हैं। या कुछ भी नया होने या बदलाव होने पर भावुक होकर रोने लग जाते हैं। ऐसे ही कुछ contestant आपने बिग बॉस के घर में भी देखें होगें।

    जी हां कोई ना कोई अपनी हरकतों की वजह से चर्चा में जरूर रहता है। लेकिन, घर के अंदर कुछ ऐसे पल भी आते हैं, जब बिग बॉस घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी इमोशनल कर देता है। लेकिन कुछ contestant के अंदर जरूरत से ज्यादा इमोशन्स होते हैं कि वह हर बात पर भावुक हो जाते हैं। आइए ऐसे की कुछ इमोशनल contestant के बारे में जानें जिन्‍हें बिग बॉस ने रूला दिया। 

    big boss contestant inside

    Image Courtesy: Instagram (@realhinakhan) 

    हिना खान हुई इमोश्‍नल

    लक्जरी बजट टास्क के दौरान हिना खान फूट-फूट कर रो पड़ी, इससे पहले वो बहुत ही स्ट्रांग नजर आ रही थी, आकाश के साथ हुई तू-तू मैं-मैं के बाद भी वो इस कदर नहीं टूटी थीं। सभी हिना को देख कर हैरान थे कि हिना को क्‍या हो गया। बिग बॉस के घर में हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी की एंट्री होने पर भी वह काफी इमोशनल हो गई थी। उसके बाद तो वह बात-बात पर इमोशनल नजर आने लगी है। 

    शिल्‍पा शिंदे

    शिल्‍पा शिंदे भी अपनी मां को देखकर बेहद जज्‍बाती हो गई थी। इसके अलावा जब हिना, शिल्पा से टैप वाटर को लेकर लड़ पड़ीं थी तो शिल्‍पा बेहद इमोश्‍नल हो गई थी। जी हां शिल्पा खाना बनाने के लिए टैप वॉटर का यूज करती हैं। इस बारे में अर्शी, हिना को बताती है तो हिना को गुस्सा आता है और वह कहती हैं कि इसीलिए मेरा पेट खराब हो रहा है। उसके बाद हिना, शिल्पा को सुनाती हैं कि आप टैप वॉटर इस्‍तेमाल नहीं कर सकतीं। शिल्पा को ये बुरा लगता है और वो खुद को बाथरूम में बंद कर लेती हैं।

    Read more: Weight loss करना चाहती हैं तो अपनाएं शमिता शेट्टी का ये यूनिक नुस्खा

    big boss contestant inside

    डिंपी

    बिग बॉस में जाने वाली प्रतियोगियों में डिंपी ने आंसू बहाने-रोने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। डिंपी शो में कभी भी बिना किसी वजह के भी रोने लग जाती थीं। डिंपी को बिग बॉस में 'crying queen' के नाम से जाना जाता था। यहां तक कि उन्‍हें दिन में दो बार रोने का टास्क भी मिला था।

    गौहर खान

    बिग बॉस -7 की विजेता गौहर खान भी शो के दौरान बात-बात पर इमोशनल हो जाती थी। गौहर खान ने शायद ही कोई मौका छोड़ा होगा जब वो शो पर ना रोईं। अपने एक्स बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन की वजह से भी गौहर शो में खूब रोती दिखीं।

    big boss contestant inside

    प्रत्यूषा बनर्जी

    बालिका वधू की प्रत्यूषा बनर्जी ने भी बिग बॉस सीजन 7 में खूब आंसू बहाए थे। उसे भी बात-बात पर रोने की आदत थी। अपने दोस्तों, परिवारजनों के संदेश देखकर प्रत्यूषा खूब रोई थीं। वहीं सलमान खान की फटकार सुनकर भी प्रत्यूषा ने खूब आंसू बहाए थे।

    मोनालिसा

    बिग बॉस 10 में मोनालिसा सबसे ज्‍यादा इमोशनल कैंडिडेट रही हैं, जो छोटी-छोटी बातों पर रोने लग जाती थी। पूरे सीजन के दौरान हमने उनकी आंखों में बड़े-बड़े आंसू गिरते हुए देखे हैं। यहां तक कि बिग बॉस में आने के तीसरे दिन के बाद ही रोहन और मनु के झगड़े को देख भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा टूट गईं। वह रोती हुई कैमरे के सामने आई और बिग बॉस से घर से बाहर निकालने की अपील की।

    big boss contestant inside

    एली अवराम

    बिग बॉस के सीजन-7 में विदेशी प्रतिभागी एली अवराम शो में हमेशा खुश और एनर्जेटिक लगती थी। जब से वह बिग बॉस के घर में आई थी तब से उनका स्वभाव अच्छा ही रहा है। उनके नेचर और व्यवहार से सभी घर वाले काफी खुश रहते हैं। लेकिन शो के 5 वें दिन एली के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से एली की आखों में आंसू आ गए। और एली की इस परेशानी का कारण बने अरमान कोहली जो हमेशा उनके साथ हंसी-मजाक करते और उनकी टूटी-फूटी हिन्दी का मजाक उड़ाते रहते थे। ऐली और अरमान के बीच बात मजाक से शुरू हुई थी लेकिन जब मज़ाक में अरमान ने ऐली को बिकिनी पहनने को कहा तो ऐली को बहुत बुरा लग गया। इसके बाद तो ऐली फूटफूटकर रो पड़ी। ऐली के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।

    big boss contestant inside

    सोनाली राउत

    बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सोनाली राउत आपको याद ही होंगी। अपनी अदाओं से बिग बॉस के घर में सबका दिल जीतने वाली सोनली भी बिग बॉस के घर में कई बार इमोशनल हुई। जी हां बिग बॉस सीजन 8 में अपनी अदाओं से जलवे बिखरने वाली सोनाली राउत को भी बिग बॉस ने कई बार रूलाया। अपने साथी घरवालों के साथ सोनाली को इमोशनल होते देखा गया था।

    श्‍वेता तिवारी

    बिग बॉस सीजन-4 की विजेता श्‍वेता तिवारी भी बिग बॉस पर बात-बात पर रोने लगती थी। घर में अपनी दादागिरी चलाने वालीं डॉली बिंद्रा की वजह से श्वेता ने कई बार अपने आंसू बहाए थे। 

    big boss contestant inside

    कही आप भी इन contestant की तरह बात-बात पर नहीं रोती है।

    Watch more: ये है तमन्ना भाटिया की सेक्सी बॉडी का फिटनेस मंत्रा




    Read more: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट Hina Khan का फिटनेस फंडा, जानें

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi