
बिग बॉस 19 का सफर इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है। शो से कई मजबूत खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, वहीं घर में नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री को लेकर भी बज बना हुआ है। घर के अंदर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अब खुलकर सामने आ रहे हैं और उनका गेम ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों की अब पोल खुलती दिख रही है। कल घर में अशनूर और अभिषेक बजाज को लेकर काफी बवाल हुआ। ये दोनों स्वीमिंग पूल में अपना माइक उतारकर चुपचाप बात कर रहे थे और बिग बॉस की वॉर्निंग के बाद भी दोनों नहीं रुके। इसे लेकर बिग बॉस ने दोनों को सीधे नॉमिनेशन में डालने का फैसला लिया। इस बात पर घर में काफी बहस भी हुई और आज भी इसे लेकर हंगामों का सिलसिला जारी रहेगा। इसी बीच, बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने इस सीजन के एक कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की है और बताया है कि उन्हें किस कंटेस्टेंट में विनर नजर आ रहा है? चलिए आपको बताते हैं कि गौहर ने क्या कहा है?
View this post on Instagram
गौहर खान बिग बॉस 7 की विनर रही हैं और शो के लगभग हर सीजन को फॉलो करती हैं और कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय रखती हैं। इस सीजन में गौहर के देवर आवेज दरबार भी नजर आए थे हालांकि, वह कुछ हफ्तों पहले शो से बाहर हो चुके हैं। अब गौहर ने गौरव खन्ना की तारीफों के पुल बांधे हैं और कहा है कि उन्हें गौहर में विनर वाली क्वालिटीज नजर आती हैं। उन्होंने कहा, "कल रात गौरव खन्ना को देखा? मुझे लगता है अपनी बात पर अड़े रहने और अपने प्वॉइंट्स रखने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए, मुझे गौरव की बातों में लॉजिक दिखा। यूं ही घर में सोते रहना या पड़े रहना भी तो एक रूल ब्रेक है और ऑडियंस के प्रति आपकी लापरवाही दिखाता है पर उन बातों पर तो कोई सजा नहीं दी गई...मुझे गौरव की बातें बिल्कुल ठीक लगीं और मुझे उनमें विनर नजर आता है। वह मेरे लिए टॉप 2 में से एक होंगे। बिना झगड़े के, बिना वेवजह के ड्रामे के वह खुद को अच्छे से साबित कर रहे हैं।"
गौहर ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि इसे लेकर वीकेंड पर गौरव की क्लास लग सकती है कि क्यों वे बिग बॉस के खिलाफ गए, लेकिन यह शो पर्सनालिटी का है और वह उन्होंने और मृदुल ने सही तरीके से दिखाई।
View this post on Instagram
बता दें कि कल बिग बॉस ने गुपचुप तरीके से बात करने के लिए अशनूर और अभिषेक को प्वॉइंट आउट किया था और उनका एक वीडियो दिखाया था। उन्होंने कहा था कि वह सजा के तौर पर इन दोनों को सीधा नॉमिनेशन में डालना चाहते हैं और घर में और कोई नॉमिनेट नहीं होगा। इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से इस बारे में फैसला लेने के लिए कहा था हालांकि, गौरव इस बात पर अशनूर और अभिषेक के सपोर्ट में उतरे। उन्होंने कहा कि बेशक दोनों के लिए गलत किया है, इसके लिए दोनों को नॉमिनेट किया जाना चाहिए, लेकिन सिर्फ इन्हें ही नॉमिनेट करना गलत होगा और इसके बाद बिग बॉस अशनूर और अभिषेक को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर देते हैं, जिसके बाद घर में जमकर हंगामा होता है। बता दें कि कल के एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर भी गौरव को जमकर सपोर्ट मिल रहा है।
क्या आपको भी लगता है कि गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीत सकते हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।