आप अपने लुक्स को लेकर काफी सजग रहती हैं। अपनी स्किन का पूरा खयाल रखती हैं, हेल्दी डाइट लेती हैं। लेकिन एक समय के बाद आपके चेहरे पर उम्र का असर नजर आने लगता है। वहीं बदलती जीवनशैली के प्रभाव से उम्र से पहले भी स्किन पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आने लगती हैं। इसे लेकर बहुत सी महिलाएं कॉन्शस हो जाती हैं और त्वचा को जवां दिखाने के लिए कॉस्मेटिक उपायों पर विचार करती हैं। ऐसा ही एक तरीका है बोटॉक्स के इंजेक्शन लेना।
बोटॉक्स इंजेक्शन चेहरे की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को हटाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। इससे चेहरे की मांसपेशियां रिलैक्स हो जाती हैं। इन इंजेक्शन को लेने के बाद माथे या आंखों के आसपास की मांसपेशियों की गतिविधि कम हो जाती है, लेकिन कुछ समय के लिए झुर्रियां नजर नहीं आतीं, लेकिन कुछ समय बाद इंजेक्शन का असर कम हो जाता है। इसीलिए ये इंजेक्शन रेगुलर इंटरवल्स पर लेने की जरूरत होती है। यह इंजेक्शन 18-65 वर्ष के बीच की महिलाओं के लिए हैं। कुछ महिलाएं इनके जरिए अपने होंठ, चेहरे के निचले हिस्से, गर्दन, और स्माइल को बेहतर बनाने का ऑप्शन भी चुनती हैं।
बोटॉक्स इंजेक्शन (Botulinum type A injections) में बोटिलिनम टॉक्सिन होते हैं जो सूक्ष्म जीवों से तैयार होते हैं। बोटॉक्स इंजेक्शन के इस्तेमाल से मांसपेशियों की गतिविधि कुछ वक्त के लिए paralyze हो जाती है। बोटॉक्स इंजेक्शन विशेष रूप से माथे पर पड़ने वाली झुर्रियों को हटाने के लिए जाते हैं लेकिन कुछ मेडिकल प्रॉब्लम्स जैसे कि गर्दन की ऐंठन , अत्यधिक पसीना आने, overactive bladder और आंखों के भैंगेपन के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।
बोटॉक्स इंजेक्शन कैसे करते हैं असर
बोटॉक्स इंजेक्शन नसों के उन कैमिकल साइन्स को ब्लॉक करते हैं, जिसके कारण मांसपेशियां सिकुड़ जाती हैं। इन इंजेक्शन का सबसे प्रचलित इस्तेमाल कुछ समय के लिए चेहरे की मांसपेशियों को आराम देने के लिए होता है जो झुर्रियाँ पैदा करती हैं। चेहरे के कुछ खास हिस्सों में यह इंजेक्शन दिया जाता है जैसे:
- भौहों के बीच में फ्राउन लाइन्स
- Crow’s-feet, जो आंखों के कोनों पर होती हैं
- फॉरहेड फरो यानी माथे पर दिखने वाली लाइन्स
क्रो-फीट के लिए ऑर्बिक्युलरस ओकिली orbicularis oculi के 3 हिस्सों में 3 इंजेक्शन लगाए जाते हैं। दोनों आंखों के इन हिस्सों में 3-3 हिस्सों में ये इंजेक्शन लगाए जाते हैं, जबकि माथे के लिए 5 इंजेक्शन लगते हैं।
बोटॉक्स इंजेक्शन लेने से पहले रहें सजग
अपनी कॉस्मेटिक सर्जन से पूरी प्रक्रिया के बारे में बातचीत कर लें। यह पता कर लें कि आपको कितने इंजेक्शन लगेंगे और उनकी कीमत कितनी है क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं। इसके अलावा डॉक्टर से कंसल्टेशन और मेडिकल क्रीम आदि के लिए भी आपको अच्छी-खासी कीमत चुकानी होती है
कुछ बातों का रखें ध्यान
आपने जिन हिस्सों में बोटॉक्स इंजेक्शन लगवाया हो, उन हिस्सों पर न तो रगड़ें और न ही मसाज करें क्योंकि ऐसा करने से टोक्सिन स्किन के दूसरे हिस्से में जा सकते हैं। बोटॉक्स लेने के बाद आप रूटीन काम कर सकती हैं। कुछ महिलाओं को इसका रिजल्ट चार-पांच दिनों में नजर आने लगता है, लेकिन पूरी तरह से रिजल्ट दिखने में दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।
बोटॉक्स के साइड इफेक्ट्स से रहें सतर्क
अर्चना धवन बजाज, कंसल्टेंट ऑब्स्टीट्रीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट एंड आईवीएफ एक्सपर्ट, नर्चर आईवीएफ दिल्ली बताती हैं, 'बोटॉक्स चेहरे की झुर्रियां कम करने के साथ कई मेडिकल कंडीशन्स में इस्तेमाल होता है। यह बात ध्यान रखें कि किसी भी केमिकल का अत्यधिक इस्तेमाल नुकसानदेह साबित हो सकता है। चेहरे पर इसके जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से फेशियल स्किन स्टिफ हो जाती है, साथ ही स्किन में चोट लगने का खतरा रहता है। एक साइड इफेक्ट फाइब्रोसिस के रूप में भी नजर आता है, जिसमें मांसपेशियों की एक्टिविटी हैंपर होने लगती हैं। अगर आप बोटॉक्स इंजेक्शन हेल्थ या ब्यूटी रीजन्स से लेने की सोच रही हैं तो सबसे पहले एक ट्रेंड डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाएं और उससे परामर्श लें। अगर सिरदर्द या स्केल्प की किसी कंडीशन में बोटॉक्स लेना है तो डॉक्टर को जांच करने दें। ऐसे में ब्यूटीशियन के पास बिना सोचे समझे जाना सही नहीं है। अगर बोटॉक्स के इंजेक्शन लेने का असर न दिखे या मनचाहा रिजल्ट न मिले, तो अच्छी बात ये है कि ये बदलाव कुछ समय के लिए ही रहते हैं और 5-6 महीने बाद स्किन अपनी ओरिजनल शेप में आ जाती है। अगर बोटॉक्स लगने के दौरान त्वचा में घाव हो जाए तो वह एक-दो हफ्ते में ठीक हो जाता है। एक अहम बात यह है कि कुछ लोगों को बोटॉक्स के इंजेक्शन से एलर्जी भी हो सकती है, वहीं कुछ को इंजेक्शन लगने के बाद सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो बोटॉक्स आपके लिए सही विकल्प नहीं है। एलर्जी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं ताकि एंटी एलर्जिक इंजेक्शन लग जाएं और आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों