दादी मां का नुस्खा- गर्मी में भी है रुसी की समस्या तो इस्तेमाल करें अमरूद की पत्तियां

कई लोगों के पसीने के कारण स्कैल्प बीमार हो जाती है जिसके कारण उन्हें गर्मियों में भी रुसी की समस्या होती है। ऐसे में दादी मां का ये नुस्खा ट्राय करें।

daddi maa ka nushka guava leaves for dandruff main

वैसे तो गर्मी में रुसी की समस्या नहीं होती है। लेकिन कई महिलाओं को गर्मी में भी रुसी की समस्या होती है। ऐसा स्कैल्प के बीमार होने के कारण होता है। गर्मी में काफी पसीना निकलता है। शरीर का पसीना या तो सूख जाता है या फिर आप पोंछ लेती हैं। लेकिन सिर के पसीने के कारण बाल गीले हो जाते हैं जिन्हें ना आप धो सकते हैं और ना बार-बार पोंछ सकते हैं। इस पसीने के कारण सिर की स्कैल्प बीमार हो जाती है और जिसके कारण गर्मियों में बालों में रुसी की समस्या हो जाती है।

खराब खाना भी वजह

इसके अलावा असंतुलित भोजन या रक्त संचार में गड़बड़ी अथवा सिर में गंदगी में गर्मी में बालों की रुसी की वजह होती है। जिन लोगों को यह समस्या पेश आती है उन्हें इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए। वैसे भी आपने नोटिस किया होगा कि गर्मियों में आप बाहर की चीजें ज्यादा खाने लगती हैं। इसके कारण भी आपकी हेल्थ पर असर होता है जिसका सबसे पहले असर बालों परर देखने मिलता है। जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं और बालों में रुसी की समस्या हो जाती है। अगर आपको भी गर्मियों में रुसी की समस्या होती है तो किसी भी तरह के मार्केट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बजाय दादी मां का ये नुस्खा इस्तेमाल करें।

अमरूद की पत्तियां

इस बार के दादी मां के नुस्खे में हम आपको दादी मां का नुस्खा के बारे में बताने वाले हैं। इस बार दादी मां ने अमरूद की पत्तियों से बालों की रुसी ठीक करने का उपाय बताया है। तो अगर आप भी अपने सिर की रुसी ठीक करना चाहती हैं तो अमरूद की पत्तियों का इस्तेमाल करें।

daddi maa ka nushka guava leaves for dandruff in

अमरूद हर किसी को पसंद होता है। यह स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ कई तरह के स्‍वास्‍थ्‍य गुणों से भी भरपूर होता है। लेकिन इसकी पत्तियां भी काफी फायदेमंद होती हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अमरूद के पत्‍तों में मौजूद अद्भुत एंटीऑक्‍सीडेंट, एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को तो ठीक करते ही हैं। इसके साथ ही ये बालों की रुसी की समस्या भी दूर करते हैँ।

इस तरह से करें रुसी के लिए अमरूद की पत्तियां

अगर गर्मी में सिर में रुसी है तो अमरूद की नई पत्तियों को भिगाकर पीस लें। फिर इस पेस्ट को सिर पर लगायें। सप्ताह में तीन बार इस पेस्ट को सिर पर लगायें। इससे बालों की रुसी ठीक हो जाती है और सिर को भी ठंडक मिलती है।

daddi maa ka nushka guava leaves for dandruff in

बना सकते हैं पाउडर भी

बालों की रुसी दूर करने के लिए आप अमरूद की पत्तियों का पाउडर बनाकर भी यूज़ कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक सप्ताह तक रोज अमरूद की ताजी पत्त‍ियों को धूप में सुखाएं। जब पत्ते अच्छे से सूख जाएं तो उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में पानी मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से रूसी की समस्या दूर होती है। इस पेस्ट को 15 मिनट तक स्कैल्प पर लगा रहने दें। फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।

देखा ठीक हो गई रुसी की समस्या।

हेयरफॉल भी ठीक करे

इसके अलावा अमरूद की पत्तियां बालों का झड़ना भी ठीक करते हैं। बाल झड़ना कम करने के लिए अमरूद की पत्तियों को पानी उबाल लें और फिर उससे बाल धो लें। इससे हेयर फॉल की समस्या ठीक हो जाती है। इस पानी से स्कैल्प की मसाज करना भी फायदेमंद होता है। इन पत्तियों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो स्कैल्प को पोषण देते हैं।

Recommended Video

तो रोज अमरूद की पत्तियों से बालों को धोएं और बालों को हेल्दी रखें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP