herzindagi
Anushka Shetty Health Condition

क्या है लाफिंग डिजीज? साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी हुईं शिकार

साउथ की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी लाफिंग डिजीज की शिकार हो गईं हैं। आइए जानते हैं क्या है यह बीमारी? इसके लक्षण क्या होते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-29, 16:15 IST

अनुष्का शेट्टी साउथ की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं। अनुष्का अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। बाहुबली में उन्होंने देवसेना का किरदार निभाया था जो लोगों को खूब पसंद आया था,आपको बता दें कि अनुष्का शेट्टी लाफिंग डिजीज की शिकार हो गईं हैं । आइए जानते हैं क्या है यह बीमारी? इसके लक्षण क्या होते हैं। 

क्या है लाफिंग डिजीज?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaShetty (@anushkashettyofficial)

अनुष्का शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें लाफिंग डिजीज है। यह एक मानसिक विकार है जिसमें व्यक्ति की भावनाएं अनियंत्रित हो जाती है और वह बिना किसी कारण के हंसने लगता है। मेडिकल भाषा में इसे स्यूडो बुलबार एफेक्ट्स यानी पीबीए के नाम से जाना जाता है।

इस बीमारी से जूझ रहे मरीज जब हंसना शुरू करते हैं तो लगातार हंसते रहते हैं।  15-20 मिनट तक उनकी हंसी रुक नहीं पाती है।  इसके अलावा मरीज रोने भी लगते हैं यानी इस बीमारी में व्यक्ति को अपने इमोशंस को कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे लोग अपने गुस्से पर भी काबू नहीं कर पाते हैं।

लाफिंग डिजीज के लक्षण

  • बिना किसी वजह के लगातार हंसना
  • ज्यादा रोना या बिना वजह रोना
  • भावनाओं पर कंट्रोल ना होना
  • ज्यादा गुस्सा करना 

लाफिंग डिजीज के कारण

  • तंत्रिका तंत्र की समस्याएं
  • मस्तिष्क या तंत्रिका तंत्र को चोट लगना
  • न्यूरोलॉजिकल विकार जैसे स्ट्रोक, मल्टीपल स्केलेरोसिस
  • अल्जाइमर

यह भी पढ़ें-सेहतमंद रहने के लिए बेहद जरूरी है यह मिनरल, मिलते हैं ये 3 फायदे

लाफिंग डिजीज की रोकथाम और प्रबंधन

laughing disease

  • दवा और थेरेपी के जरिए इसका इलाज किया जा सकता है।
  • मानसिक स्वास्थ काउंसलर या थेरापिस्ट से सहायता लें।
  • परिवार और मित्रों से सहयोग लें।
  • मेडिटेशन और योग के जरिए तनाव पर काबू करने से फायदा मिलता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-मानसून में इन कारणों से बढ़ जाता है सिरदर्द

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।