दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। इसलिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अनुसार, प्रदूषण के चलते दिल्ली स्वास्थ्य की दृष्टि से आपातकालीन स्थिति (पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी) में है। आईएमए ने स्कूलों को बंद करने और लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। आईएमए ने सरकार से 19 नवंबर को होने जा रही 'हाफ मैराथन दौड़' को रद्द करने की मांग भी की है।
राजधानी में मंगलवार की सुबह प्रदूषण के खतरनाक स्तर के साथ हुई। चारों तरफ धुंघ की चादर दिखाई दी। दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को इतिहास में सबसे खतरनाक रही। जहरीला स्मॉग इतना ज्यादा था कि लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और आंखों से पानी गिरने लगा। कई जगह दृश्यता 100 मीटर से भी कम रह गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राजधानी में स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति की बात कही हैं। सीपीसी के अनुसार, ज्यादातर इलाकों में पीएम 2.5 और पीएम 10 खतरनाक स्तर तक पहुंच गया।
आईएमए प्रेसिडेंट डॉक्टर केके अग्रवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के लिए हेल्थ इमरजेंसी डिक्लेयर की है। जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं आ जाता, लोगों को दौड़ना तो दूर वॉक भी नहीं करना चाहिए। इससे हार्ट डिजीज और अचानक मौत का खतरा हो सकता है।
Read more : आपकी किचन में ही मौजूद है pollution से बचने का ये 1 उपाय
प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम स्वास्थ्य, पर्यावरण और शिक्षा विभाग के मंत्री और अफसरों से बैठक की। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में में प्रदूषण का स्तर खतरनाक है। बुधवार को दिल्ली में कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि कक्षा पांच के बाद आगे की कक्षाओं में भी आउटडोर एक्टिविटी बंद रहेगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली गैस चैंबर बन चुका है। हर बार इस समय ऐसा ही होता है। अन्य राज्यों में पुआल जलाने की समस्या का समाधान ढूंढना ही होगा।
Delhi has become a gas chamber. Every year this happens during this part of year. We have to find a soln to crop burning in adjoining states
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 7, 2017
सीएम केजरीवाल ने एक अन्य में लिखा कि उच्च स्तर के प्रदूषण को देखते हुए, मैंने मनीष सिसोदिया, शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया है कि वे कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद करने पर विचार करें।
Considering high level of pollution, I have requested Sh Manish Sisodia, Education Minister, to consider closing schools for a few days
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 7, 2017IMA declares Delhi in public health emergency state,schools shld be shut & ppl must avoid stepping out-IMA Pres Dr.KK Aggarwal #AirPollution pic.twitter.com/mJ3SbVlGft
— ANI (@ANI) 7 November 2017Indian Medical Assoc Pres, डॉक्टर के के अग्रवाल के अनुसार, ''पीएम10 अभी भी एक खतरनाक स्तर पर है, लेकिन यह कल से कम है। 2 दिनों के लिए और सावधानी लेने को कहा गया है, घर के अंदर रहने की कोशिश करें, एक्सरसाइज करने के लिए बाहर मत जाएं।
PM10 is still at a dangerous level, but it is lesser than yesterday. Precautions recommended for 2 more days, try to stay indoors, do not go out for exercise or walks: Indian Medical Assoc Pres, Dr. KK Aggarwal #Delhi #smog pic.twitter.com/RTe2SJVk83
— ANI (@ANI) 8 November 2017
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों