ये 7 छिपे संकेत बताते हैं कि आपके 40 साल के पति के हार्मोन हो गए हैं इंबैलेंस

अगर आपके पति में थकान, वजन बढ़ना, मांसपेशियों में कमजोरी, चिड़चिड़ापन या बाल झड़ने जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो यह हार्मोन असंतुलन के संकेत हो सकते हैं। इस आर्टिकल में डाइटिशियन मनप्रीत द्वारा बताए गए 7 संकेतों के बारे में जानें, जो पुरुषों में हार्मोनल गड़बड़ी को दर्शाते हैं। सही समय पर पहचान करके और लाइफस्टाइल में बदलाव और सही डाइट से समस्‍या को सुधारा जा सकता है।
 How to tell if your husband's hormones are imbalanced

आजकल हार्मोनल असंतुलन की समस्या सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि पुरुषों को भी परेशान कर रही है। 40 की उम्र के बाद पुरुषों में भी हार्मोन असंतुलित हो सकते हैं, जिसका असर उनकी एनर्जी, मेटाबॉलिज्म, मांसपेशियों, मूड और बालों पर भी दिखाई देने लगता है।
अगर आपके 40 साल के पति में इनमें से कोई भी संकेत दिखाई देते हैं, तो यह हार्मोनल असंतुलन का संकेत हो सकते हैं। इस आर्टिकल में बताए गए 7 संकेत बताते हैं कि आपके पति के हार्मोन असंतुलित हैं। इसकी जानकारी डाइटिशियन मनप्रीत दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है और वह रीबूटगट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

गंजेपन की समस्या

अगर आपके पति के बाल बहुत ज्‍यादा झड़ रहे हैं और गंजापन दिखाई देने लगा है, तो यह डीएचटी हार्मोन के बढ़े हुए लेवल के कारण हो सकता है। इसे कम करने के लिए नेटल टी बहुत फायदेमंद हो सकती है।

Male Pattern Baldness

नेटल टी डीएचटी हार्मोन को कम करती है, जो बालों के झड़ने का मुख्य कारण है। यह हार्मोन हेयर फॉलिकल्स को कमजोर करता है, जिससे बाल पतले होकर गिरने लगते हैं। नेटल टी में आयरन, विटामिन-'ए', 'सी' और 'के' जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये सभी पोषक तत्व बालों को मजबूत बनाते हैं, पोषण देते हैं और ग्रोथ में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पति के स्‍पर्म काउंट बढ़ाकर प्रेग्‍नेंसी आसान बना सकते हैं ये 7 सुपरफूड्स, रोजाना 2 जरूर खिलाएं

पुरुषों में स्तन का बढ़ना

इसे गाइनेकोमास्टिया भी कहते हैं। शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की ज्‍यादा मात्रा से यह समस्या हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए विटामिन-बी6 से भरपूर फूड्स और ब्रोकोली और पत्तागोभी खाने से मदद मिल सकती है। ये शरीर से एक्‍स्‍ट्रा एस्ट्रोजन को बाहर निकालते हैं।

सेक्‍शुअल डिजायर कम होना

अगर आपके पति की सेक्‍शुअल डिजायर कम हो रही है, तो यह टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के कम होने का संकेत हो सकता है। पाइनएप्‍पल और अनार जैसे फलों को अपनी डाइट में शामिल करें। ये दोनों चीजें टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को नेचुरली बढ़ाती हैं।

पेट की चर्बी

हार्मोनल असंतुलन के कारण पेट के आस-पास चर्बी जमा हो सकती है। दालचीनी इंसुलिन को कंट्रोल और फैट को कम करती है। दालचीनी में ऐसे कंपाउंड्स होते हैं, जो शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करते हैं, जिससे शरीर ज्‍यादा कैलोरी जलाता है। रोजाना दालचीनी का सेवन करने से आपके पति को फायदा मिल सकता है।

Belly Fat

गर्दन पर कूबड़

लंबे समय तक तनाव रहने से शरीर में कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है, जिससे गर्दन के पीछे कूबड़ जैसा बन सकता है। अश्वगंधा एक एडाप्टोजेनिक जड़ी-बूटी है, जो तनाव को कम करने और कोर्टिसोल के लेवल को बैलेंस रखने में मदद करती है।

त्वचा पर मस्से

शरीर में इंसुलिन रेजिस्टेंस के बढ़ने पर स्किन टैग्स हो सकते हैं। ऐसे में,अपने पति की डाइट में मेथी के बीजों को शामिल करें। ये बीज इंसुलिन सेंसिटिविटी को बेहतर बनाते हैं और मेटाबॉलिज्म को सही रखते हैं।

मूड स्विंग्‍स

मूड में बार-बार बदलाव, चिड़चिड़ापन या उदासी टेस्टोस्टेरोन के कम होने का संकेत हो सकते हैं। इस समस्‍या को कंट्रोल करने के लिए डाइट में कद्दू के बीज शामिल करें। ये छोटे बीज टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाने और भावनाओं को कंट्रोल करने में मदद करते हैं, जिससे मूड अच्‍छा होता है।

mood swings in husband

यह ध्यान रखना जरूरी है कि ये सभी उपाय लाइफस्‍टाइल में छोटे-मोटे बदलाव हैं। अगर ये लक्षण गंभीर हैं, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी पति और बच्चों पर आने लगा है जरूरत से ज्यादा गुस्सा और हो गई हैं चिड़चिड़ी? ये 2 चीजें जरूर करें

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik & Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP