क्या नींद में आपको भी झटके लगते हैं? इन 5 चीजों से पाएं राहत और चैन से सोएं

क्या आपको नींद के दौरान अचानक झटका लगता है? ऐसा शरीर में कुछ जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स की कमी से होता है। इस आर्टिकल में एक्‍सपर्ट से जानिए ऐसे 5 जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में, जो हिप्निक जर्क को कम कर सकते हैं और रात में अच्‍छी नींद लाने में मददगार हो सकते हैं। 
how to fix sleep jerks

क्या आपको भी सोते समय अचानक झटका लगता है या ऐसा महसूस होता है, जैसे आप कहीं गिर रही हैं? इसे हिप्निक जर्क कहते हैं। यह सोते समय होने वाला अचानक मांसपेशियों का संकुचन है। यह आपको डरावना लग सकता है, लेकिन अक्सर शरीर में कुछ खास माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी और नर्वस सिस्‍टम के असंतुलन से जुड़ा होता है।

नींद में लगने वाले झटकों को कम करने वाले 5 माइक्रोन्यूट्रिएंट्स

कभी-कभार झटके लगना नॉर्मल है, लेकिन अगर ये अक्सर होते हैं, तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। इन झटकों को कुछ जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स से कम करके आप गहरी और सुकून भरी नींद सो सकती हैं। इस आर्टिकल में 5 ऐसे जरूरी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स के बारे में बताया गया है, जो हिप्निक जर्क को कम करने में मदद करते हैं। इसके बारे में हमें डाइटिशियन मनप्रीत बता रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं और रीबूट गट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली की फाउंडर और डायरेक्‍टर हैं।

Does magnesium stop hypnic jerks

मैग्नीशियम

मैग्नीशियम नर्वस सिस्‍टम को शांत करता है और रात में होने वाले मांसपेशियों के ऐंठन को कम करता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में कद्दू के बीज और बादाम को शामिल करें।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको सोते समय झटके लगते हैं? एक्‍सपर्ट का यह 1 उपाय करेगा कमाल

कैल्शियम

कैल्शियम नसों और मांसपेशियों के बीच सर्कुलेशन को अच्‍छा बनाने में मदद करता है, जिससे नींद चक्र ठीक से चलता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स और तिल के बीज का सेवन करें।

potassium to manage hypnic jerks

पोटैशियम

पोटैशियम मांसपेशियों के संकुचन को कंट्रोल करता है और ऐंठन को कम करता है। पोटैशियम के सबसे अच्छे स्रोतों में केला और नारियल का पानी शामिल हैं।

विटामिन बी12

यह विटामिन नर्वस सिस्‍टम के कार्यों को ठीक से करने में मदद करता है और अचानक आने वाले झटकों को रोकता है। इसकी कमी को पूरा करने के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स और फर्मेंटेड फूड्स जैसे दही और इडली खाएं।

does vitamin d stop hypnic jerks

विटामिन-डी

विटामिन-डी शरीर में कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है, मांसपेशियों के कार्यों को सही रखता है और नींद से जुड़ी परेशानियों को रोकता है। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए मशरूम को अपनी डाइट में शामिल करें और रोज सुबह कुछ देर सूरज की रोशनी में जरूर बैठें।

अगर आप अपनी नींद की क्‍वालिटी सुधारना चाहती हैं और अचानक लगने वाले झटकों को कम करना चाहती हैं, तो इन पोषक तत्वों को अपनी डेली डाइट में शामिल करें। इससे आपको बिना किसी दवा के चैन की नींद मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आपको भी लगता है सोते समय झटका? जानें इसके पीछे के संकेत

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP