सोते समय झटका लगने को हाइपनिक जर्क कहते हैं। यह ऐसा लगता है मानो आप अचानक से गिर रहे हो और इससे आप अचानक से उठ जाते हो। कई लोग इसे सपना समझता है तो कई लोग इसे शरीर का मुवमेंट समझता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोते समय झटका लगने का संकेत हमारे पूर्वजों से भी बताया गया है। आपको बता दें, इसके अलावा भी कई ऐसे संकेत हैं, जो शरीर मुवमेंट के संकेत देते हैं। अब ऐसे में सोते समय झटका लगना क्या बताता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि जब हम सोते हैं तो उस दौरान आत्मा भ्रमण पर निकल जाती है और हम सोने के समय पूरी तरह से चित्त हो जाते हैं। आपको बता दें, जब हम कोई भी खुली आंखों से महसूस नहीं कर पाते हैं तो उस समय हमारी आत्मा उन चीजों को महसूस करती है। वहीं सोते समय संसार की सभी शक्तियां अलग-अलग रूप में सोए हुए व्यक्ति की शरीर में प्रवेश करती है और उस दौरान हमारे पूर्वज अपने परिवार के जिस भी सदस्य के प्रति लगाव रखते हैं, वह उन्हें गले लगाने आते हैं और उनसे मिलने आते हैं। तभी समय हमारे पूर्वजों की ऊर्जा शरीर के साथ-साथ हमारी आत्मा को गले लगाने के लिए आती है और इसके कारण व्यक्ति अचानक से उठता है और उस दौरान आत्मा उस ऊर्जा को महसूस करता है। जो हम सोते समय महसूस नहीं कर पाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - रात्रि में अचानक उठना देता है इस बात का संकेत, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें
सोते समय हमारी शरीर की ऊर्जा सकारात्मकता और नकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलकर भ्रमण करती है और उस समय हमारे शरीर को कुछ समझ नहीं आता है कि हम कहां हैं और क्या कर रहे हैं। आत्मा हमारी शरीर को वह सारी चीजें सोने के दौरान महसूस कराती है। जो हम जागने के दौरान महसूस नहीं कर पाते हैं और जब हम सोते हैं तो वह ऊर्जा शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करती है और इससे हमें झटका महसूस होता है। ऐसा लगता है कि मानो हम अचानक से गिर रहे हों।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - रात को सोते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, ताजगी भरी होगी सुबह
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।