herzindagi
mms video 19 minutes

19 Minute Viral Video का आपके मन पर हो रहा है खतरनाक असर! बचना है तो ये पढ़ें

19 Minute Viral Video तेजी से फैल रहा है और डॉक्‍टर रोहन का कहना है कि इस तरह के वीडियोज को बार-बार देखना आपके मानसिक स्वास्थ्य और रिश्तों के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। आइए आर्टिकल के माध्‍यम से इस विषय पर विस्‍तार में जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-12, 17:00 IST

19 Minute Viral Video तेजी से फैल रहा है और यह लोगों की मेंटल हेल्‍थ के लिए चिंता का कारण बन गया है। ऐसे वीडियो, खासकर जब वे ग्राफिक या इमोशनली परेशान करने वाले हों, हमारी सोच, व्यक्तिगत सीमाओं और रिश्तों को समझने की क्षमता पर असर डाल सकते हैं।

बार-बार ऐसा देखने से मेंटल और इमोशनल प्रेशर बढ़ता है। इससे चिंता, अनचाहे विचार, फोकस करने में परेशानी या इमोशंस पर कंट्रोल करने में समस्या हो सकती है। डॉक्‍टर रोहन (कंसल्टेंट साइकियाट्री, रीजेंसी हेल्थ, कानपुर) बताते हैं कि सहमति के बिना बनाई गई आपत्तिजनक डिजिटल चीजें मेंटल हेल्‍थ को नुकसान पहुंचा सकती है।

मनोवैज्ञानिक असर

लगातार अश्लील वीडियो देखने से व्यक्ति की सहमति और यौनता समझने की क्षमता बदल सकती है।

  • अवास्तविक अपेक्षाएं बन सकती हैं।
  • आत्म-सम्मान कम हो सकता है।
  • स्वस्थ और सम्मानजनक रिश्ते बनाने में परेशानी हो सकती है।
  • समय के साथ ब्रेन भावनाओं पर कम प्रतिक्रिया देने लगता है। इससे असली जीवन में दूसरों की भावनाओं को समझना और संबंध बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।

19 minutes 34 sec video

शारीरिक असर

ऐसे वीडियो शरीर पर भी असर डालते हैं।

  • तनाव बढ़ता है और कोर्टिसोल हार्मोन का लेवल बढ़ता है।
  • नींद की समस्या, थकान, सिरदर्द, चिड़चिड़ापन या फोकस करने में परेशानी हो सकती है।
  • अगर वीडियो आपके मूल्यों के खिलाफ हो, तो शर्म या अपराधबोध और मानसिक तनाव बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video में नजर आ रही लड़की को Sweet Zannat से क्यों जोड़ रहे लोग, जानें वायरल वीडियो से किस इनफ्लुएंसर का जुड़ रहा नाम?

कानूनी और नैतिक पहलू

  • अश्लील वीडियो देखना, डाउनलोड करना या शेयर करना, खासकर जब यह किसी की प्राइवेसी का उल्लंघन करता हो तो हानिकारक डिजिटल चक्र को बढ़ाता है और कानूनी जोखिम पैदा कर सकता है। कानूनी या सोशल प्रतिक्रियाओं का डर मानसिक तनाव और चिंता को और बढ़ा सकता है।

19 minutes 34 sec

सुरक्षित डिजिटल व्यवहार और समाधान

19-मिनट के वायरल वीडियो ने याद दिलाया कि बिना फिल्‍टर चीजों तक पहुंच से मेंटल हेल्‍थ, इमोशनल स्थिरता और सोशल व्यवहार के लिए खतरा हो सकता है।

  • जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार अपनाएं।
  • ऐसे वीडियो से दूर रहें और शेयर न करें।
  • अपने नैतिक और कानूनी दायित्व को समझें।

अगर मानसिक तनाव बढ़ रहा है या वीडियो से दूर रहना मुश्किल हो रहा है, तो प्रोफेशनल की मदद लें। समय पर चीजों को कंट्रोल करने से इमोशनल कंट्रोल अच्‍छा होता है, सोच स्पष्ट होती है और मानसिक स्थिति स्थिर रहती है।

यह भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video फोन में किया था डाउनलोड? हटाने के बाद भी फोन में स्टोर रहता है डेटा, जानें पूरी तरह से डिलीट करने के लिए क्या करना होगा?

हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।