herzindagi
19 minute viral video leak matter girls are worried about their privacy know how to delete your personal content from social media

19 Minute Viral Video के आने के बाद चिंता में आ रही लड़कियां, जानें लीक हुई पर्सनल वीडियो को सोशल मीडिया से कैसे हटाया जा सकता है?

19 Minute Viral Video के इस तरह से हर जगह लीक होने की घटना के बाद महिलाओं के मन में एक नया डर पैदा हो गया है। कहीं कोई उनकी निजी तस्वीरें या वीडियो चोरी न कर ले, कहीं कोई उन्हें गुपचुप तरीके से रिकॉर्ड न कर ले, इस तरह के ख्याल मन में आने लगे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-04, 19:06 IST

19 Minute Viral Video लीक मामले के बाद लड़कियों और महिलाओं में चिंता बढ़ गई है। जिस तरह किसी की पर्सनल वीडियो को बिना अनुमति के फैलाया जा रहा है और उसकी तस्वीरें शेयर की जा रही हैं, यह मामला बेहद गंभीर हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर बार-बार अपील कर रहे हैं कि इस तरह की वीडियो को शेयर न किया जाए, लेकिन इसके बावजूद वीडियो का फैलना रुक नहीं रहा। अब हर किसी के मन में एक ही डर है कि कहीं उनकी कभी कोई पर्सनल वीडियो या तस्वीर भी ऐसे ही वायरल न हो जाए या कोई छिपकर उनकी रिकॉर्डिंग न कर ले। इसके साथ-साथ लोगों के मन में भी यह भी सवाल आ रहा है कि क्या इस तरह के कंटेंट को सोशल मीडिया से डिलीट नहीं किया जा सकता। क्या इस तरह के कंटेंट को वायरल होने से रोकने के लिए कोई नियम नहीं है। अगर आपके मन में भी यह सवाल है और आप जानना चाहती हैं कि अगर आपका कभी वीडियो वायरल हो गया, तो कैसे इसे हर जगह से डिलीट किया जा सकता है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

19 Minute Viral वीडियो की तरह कोई क्लिप लीक हो जाए तो क्या करें?

  • इसके लिए आप सीधा साइबर सेल में कम्पलेन कर सकते हैं। पहले आपको अपनी उस वीडियो को स्क्रीनशॉट लेना होगा। उसके साथ आप उस वीडियो का लिंक-URL भी कॉपी करें।
  • इसके अलावा आप पुलिस की सीधी वेबसाइट पर कम्प्लेन कर सकती हैं। अगर इससे बात नहीं बन पा रही हैं, तो आप पास किसी महिला थाने में जाकर भी इसकी कम्पलेन कर सकती हैं। वह आपकी फोटो वीडियो डिलीट करवाने के लिए मदद कर सकती हैं।
  • ध्यान रखें कि जिन वेबसाइट और ऐप का मदर सर्वर भारत में है, वहां से वीडियो हटाना आसान होता है। अगर वीडियो व्हाट्सअप पर शेयर हो रहा है, तो इस रोकना मुश्किल होता है क्योंकि सर्वर बाहर है।
  • ध्यान रखें कि फेसबुक, जीमेल और यू ट्यूब का मदर सर्वर इंडिया में होने के चलते, यहां से आपकी वीडियो डिलीट करवाना आसान होता है। साइबर सेल को शिकायत मिलते ही वह इस तरह की वीडियो लिंक ब्लॉक करवा देते हैं, साथ ही डिलीट भी कर दिया जाता है।
  • ध्यान रखें कि अगर किसी ने वीडियो ब्‍लॉक होने से पहले अपने फोन में डाउनलोड कर लिया है, तो इसे फोन से नहीं हटाया जा सकता, लेकिन वह इस वीडियो को कहीं शेयर करेगा, तो वीडियो अपने आप ब्लॉक हो जाएगी।

इसे भी पढे़ं- 19 Minute Viral Video से क्यों जुड़ रहा है Sweet Zannat का नाम? जानें कौन है यह इनफ्लुएंसर और वायरल वीडियो का सच

19 minute viral video leak matter girls are worried about their privacy know how to delete your personal content from social media

19 Minute 34 Second के कमेंट सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

हैरानी वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स, किसी भी लड़की के कमेंट में इस तरह के कमेंट लिख रहे हैं। लोग किसी भी लड़की को वीडियो से जोड़ रहे हैं और बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह की वीडियो के साथ किसी लड़की का नाम जोड़ना, वाकई मानसिक तनाव देने वाला है। यूजर्स को इस तरह की घटना से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video से जोड़ा जा रहा कई लड़कियों का नाम, जानें किसी की पर्सनल वीडियो Leak करने पर क्या है सजा का प्रावधान?

19 minute viral video leak matter girls are worried about their privacy know how to delete your personal content from social media 3

Video सोशल मीडिया पर कैसे Leak हो गई?

कपल की पर्सनल वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स का मानना है कि इसे जानकर वायरल किया गया है। कई लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि कपल ने खुद यह वीडियो शूट की थी। अगर वह इस तरह की वीडियो शूट नहीं करते, तो लीक होने की नौबत नहीं आती। कुछ यूजर्स का यह भी मानना है कि हो सकता है कि यह किसी ने धोने से लाइव कर दी है या किसी ने फोन से यह वीडियो चुरा ली होगी।

19 minute viral video leak matter girls are worried about their privacy know how to delete your personal content from social medias

  • अभी तक इस मामले में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वीडियो लीक कैसे हुई है। इसके साथ ही कपल कहां का है और कौन है, इसके बारे में भी किसी को पता नहीं चला है।
  • कई लोग इसे AI जनरेटिड भी बता रहे हैं। अगर यह AI जनरेटिड वीडियो है, तो भी इस तरह की वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल करना अपराध श्रेणी में आता है।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
19 Minute Viral Video Link सर्च करना अपराध है?
यह किसी कपल की पर्सनल वीडियो है, जिसे आप सर्च कर रहे हैं, तो रुक जाएं, क्योंकि इस तरह की वीडियो देखना और शेयर करना भारतीय कानून में अपराध की श्रेणी में आता है।
19 Minute 34 Second वीडियो कैसे वायरल हो गई?
इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कई यूजर्स वीडियो को फेक भी बता रहे हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।