herzindagi
19 minute mms viral video connection of influencer sweet zannat know who is she

Viral Video से क्यों जुड़ रहा है Sweet Zannat का नाम? जानें कौन है यह इनफ्लुएंसर और वायरल वीडियो का सच

Viral वीडियो किसी की जान भी ले सकता है, यह बात सोशल मीडिया नहीं समझता। आप जितना किसी वीडियो को शेयर करते हैं, उतना ही यह किसी की जान के लिए खतरा बनने लगता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 17:35 IST

Viral वीडियो में कौन है? सोशल मीडिया पर एक 19 मिनट 34 सेकंड का वीडियो तेजी से घूम रहा है, और लोग बिना सोचे-समझे यह जानने में लगे हैं कि इसमें दिख रही लड़की कौन है। इंटरनेट का दौर ऐसा हो गया है कि किसी की भी पर्सनल लाइफ एक मौके में मजाक बन जाती है। लोग किसी भी वीडियो को ऐसे शेयर कर देते हैं, जैसे सामने वाले की भावनाएं मायने ही नहीं रखतीं। इस वायरल क्लिप को लेकर अलग-अलग नाम उछाले जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई अभी भी साफ नहीं है। कई लोग कह रहे हैं कि यह वीडियो एडिट हो सकता है या AI से बनाया गया हो,लेकिन इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि इन्फ्लूएंसर Sweet Zannat का उस Viral Video से कोई लेना-देना नहीं है। हाल ही, में लोगों ने एक इन्फ्लूएंसर स्वीट जन्नत से उसे जोड़कर देखा है। उन्हें सिर्फ अफवाहों और गलत पहचान की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। आज के इस आर्टिकल में हम स्वीट जन्नत के बारे में विस्तार से बताएंगे। आखिर क्यों उनका नाम वीडियो से जोड़ा जा रहा है और सच क्या है, इसके बारे में आप यहां जान पाएंगे।

Viral Vidoe से Sweet Zannat का कोई कनेक्शन नहीं

स्वीट जन्नत मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली हैं। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और लोग वीडियो में उनका नाम जोड़ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 3.5 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने एक अफवाह उड़ाई कि 19 मिनट का प्राइवेट वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम Sweet Zannat है। वीडियो में दिख रहे कपल की पहचान किसी को भी नहीं हैं, लेकिन लोग कॉमेंट सेक्शन में स्वीट जन्नत को वीडियो से जोड़ने लगे हैं।

वीडियो में नजर आ रही लड़की की शक्ल स्वीट जन्नत से बिलकुल नहीं मिल रही, ये बात बिल्कुल बेबुनियाद थी, लेकिन जैसे ही अफवाह चली, लोगों ने बिना सोचे-समझे Zannat के प्रोफाइल पर कमेंट और मैसेज करना शुरू कर दिया।

कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो उनकी वीडियो पर 19 minutes लिखकर ट्रोल करने लगे। आजकल कई मेसेजिंग एप आ गए हैं, इसलिए किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करना बेहद आसान हो गया है। 

19 minute mms viral video connection of influencer sweet zannat know who is she1

इसे भी पढ़ें-  कैसे लीक हो जाती है आपकी प्राइवेट वीडियो, जानें 5 बड़ी गलतियां और बचाव के सेफ्टी टिप्स

Sweet Zannat का क्या रिएक्शन है?

जब कमेंट सेक्शन में ऐसी बातें पढ़ कर इन्फ्लूएंसर परेशान हो गई, तो उन्होंने खुद आगे आकर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने साफ कहा कि लोग उनका चेहरा और वीडियो में दिख रही लड़की का चेहरा ठीक से देखें। दोनों में कोई मैच ही नहीं है। सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग किसी को भी बिना सोचे बदनाम करने लग जाते हैं।

शांत तरीके से लेकिन सख्त लहजे में उन्होंने यूजर्स से पूछा कि आखिर लोग उन्हें क्यों किसी और के मसले में घसीट रहे हैं। ये मजाक नहीं है, आप बहुत बड़ा इल्जाम किसी भी लगा रहे हैं।

इतना ही नहीं स्वीट जन्नत से अपनी वीडियो में मजाकियां अंदाज में यह भी कहा कि, लड़की की इंग्लिश देखो। वह लड़की धड़ल्ले से इंग्लिश बोल रही है और मैंने तो मुश्किल से 12वीं क्लास पास की है।

वीडियो के एंड में उन्होंने यह भी कहा कि वैसे इस अफवाह से मेरे फॉलोअर्स और व्यूज़ जरूर बढ़ रहे हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 🤍سوویت جنت♡ (@sweet_zannat_12374)

इसे भी पढ़ें-  SMS और MMS में लोग क्यों होते हैं कंफ्यूज? जानें दोनों में अंतर और कैसे है अलग

उनकी क्लोजिंग लाइन भी इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं, जिसमें वह कह रही है, ठीक है आप लोग अफवाह उड़ाते रहो, ‘Followers bhi badh raha hai, views bhi aa raha hai. Okay, bye.’

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, viral viedo

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
19 Minutes Viral Video में नजर आ रहा कपल कहा का है?
कपल के बारे में किसी को नहीं पता चल पाया है, लेकिन यूजर्स इसमें नजर आ रही लड़की को अलग-अलग सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर से जोड़कर देख रहे हैं।
19 Minutes Viral Video कहां का है?
लोगों से अपील की जा रही है कि अगर यह वीडियो AI जनरेचिड नहीं है, तो कपल का पसर्नल वीडियो शेयर न करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।