herzindagi
yoga to deal with frozen shoulder

डेस्क जॉब के कारण कंधा हो गया है जाम? फटाफट करें ये व्यायाम

क्या डेस्क जॉब के कारण आपके भी कंधों में अकड़न और दर्द की समस्या होती है? इन योगा आसनों की मदद से आप राहत पा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 12:18 IST

Frozen Shoulder: 9 टू 6 डेस्क जॉब करने वालों को कंधे में दर्द, अकड़न की समस्या हो जाती है। कई बार तो यह दर्द इतना बढ़ जाता है कि हाथ हिलाना भी मुश्किल हो जाता है। दरअसल हम लंबे वक्त तक एक ही मुद्रा में बैठे रहते हैं। मूवमेंट की कमी के कारण कंधों के जोड़ों पर दबाव पड़ता है। अगर आप भी डेस्क जॉब करते हैं और आपको भी यह समस्या हो जाती है तो आप इन योगासन की मदद से इसमें आराम पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

धनुरासन

dhanurasana

धनुरासन करने से कंधों की अकड़न ठीक होती है। गर्दन, पीठ और कमर दर्द में आराम मिलता है। इससे बाहों की मांसपेशियों में लचीलापन आता है। (इस आसन से दूर होता है कब्ज)

धनुरासन कैसे करें

  • इस आसन को करने के लिए आप एक शांत जगह पर मैट बिछा लें
  • अब आप मैट पर पेट के बल लेट जाएं।
  • पैरों को पीछे की तरफ उठाएं और हाथों को पीछे ले जाकर पैरों को पकड़ लें।
  • इस आसन को करते वक्त आपका सिर बिल्कुल सामने की ओर होना चाहिए।
  • इस मुद्रा के दौरान शरीर आपका धनुष की तरह दिखता है।
  • अपनी क्षमता के मुताबिक आप इस मुद्रा में बने रहें।
  • इस दौरान धीरे-धीरे सांस लें और छोड़ते रहें।
  • फिर सामान्य अवस्था में लौट आएं।

पश्चिमोत्तासन

paschimottanasana FOR SHOULDER PAIN

पश्चिमोत्तासन करने से कंधे में खिंचाव होता है इससे कंधे में होने वाले अकड़न और दर्द से छुटकारा मिलता है। कंधे की मांसपेशियों में लचीलापन आता है। इससे कंधों को मजबूती मिलती है। (इन दिक्कतों में न करें पश्चिमोत्तासन)

यह भी पढ़ें-बाइसेप्स वर्कआउट करते हुए इन चार टिप्स को जरूर करें फॉलो

पश्चिमोत्तासन कैसे करें

  • आप शांत जगह पर सुखासन में मैट पर बैठ जाएं और गहरी सांसे लें।
  • अब अपने दोनों पैरों को सामने की ओर खोलकर बैठ जाएं।
  • ध्यान रहे इस दौरान आपके दोनों पंजे और एड़ी मिले रहेंगे।
  • अब आगे की ओर खुद को झुकाए और हाथों से दोनों पैरों के अंगूठे पकड़ लें।
  • अपने माथे को घुटनों से लगाएं और कोहनियों को जमीन पर टिकाएं
  • इस पोजीशन में खुद को 30 से 60 सेकेंड तक रखें।
  • अब सांस लेते हुए आराम की मुद्रा में आ जाएं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- स्किपिंग रोप एक्सरसाइज करते हुए नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।