herzindagi
relationship tips in hindi

प्यार या सिर्फ आदत? 7 बड़े अंतर जो बताते हैं कि आप रिश्ते में हैं या बस चल रही है गाड़ी

आप दोनों को सही में प्यार है? क्या आपका रिश्ता बहुत मजबूत है? या फिर आप दोनों को केवल एक दूसरे की आदत हो गई है? इस लेख में जानते हैं, इसके बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-10-17, 13:38 IST

रिश्ते की शुरुआत में सब कुछ अच्छा लगता है। नया-नया रिश्ता बेहद रोमांटिक और रोमांच से भरा होता है, लेकिन जैसे-जैसे कुछ साल बीतने लगते हैं वैसे-वैसे रिश्तों को संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में प्यार कहीं खत्म हो जाता है। पर हमें एक दूसरे की आदत इतनी हो जाती है कि उसे हम प्यार समझ बैठते हैं। ऐसे में हमें पता ही नहीं है होता कि जिसे हम प्यार समज रहे हैं वे चलती गाड़ी का नाम है। ऐसे में रिश्ते की असलियत को जानने के लिए यहां दिए गए कुछ अंतर आपके बेहद काम आ सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आपके रिश्ते में सच में प्यार है या आपको केवल अपने पार्टनर की आदत हो गई है। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से... 

सच्चा प्यार और सिर्फ आदत के बीच में क्या अंदर होता है?

सच्चा प्यार - यदि आप एक दूसरे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं, एक-दूसरे को बेहतर बनाते हैं तो यह सच्चे प्यार के अंदर आता है।
सिर्फ आदत- यदि आप न तो खुद में बदलाव बनना चाहते हो न ही पार्टनर में बदलाव लाने के लिए कोई प्रयास करते हैं। न ही आपके रिश्ते में कोई उत्साह है ना ही इस रिश्ते का कोई लक्ष्य है, तो यह मात्र एक थकाऊ पैटर्न बन गया है। ऐसे में ये तब होता है जब रिश्ते में प्यार नहीं बचता।

relationship (11)

सच्चा प्यार- जब सच्चा प्यार होता है तो आप बिना किसी डर या संकोच के अपने सबसे गहरे डर, इच्छाएं और कमजोरियां अपने पार्टनर से साझा कर सकती हैं। ऐसे में आप एक जुड़ाव महसूस करती हैं।

इसे भी पढ़ें - लिव-इन पार्टनर का व्यवहार बदलने लगा है? रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले ये 3 लक्षण जरूर देखें

सिर्फ आदत- यदि आपकी बातचीत केवल घर के काम को लेकर, बिल भरने से जुड़ी, रोजमर्रा के सतही विषयों तक सीमित रहती है। मुश्किल या भावनात्मक विषयों पर आप चुप रहना पसंद करते हैं ताकि माहौल बिगड़े नहीं।

relationship (12)

सच्चा प्यार- आप अपने पार्टनर को अपने जीवन से जुड़ी लॉन्ग प्लानिंग जैसे -करियर, घर, बच्चे आदि में स्पष्ट रूप से देखते हैं। भविष्य की बात उत्साह और साझेदारी लाती है।
सिर्फ आदत- जब रिश्ते में प्यार नहीं होता है तो आप अनजाने में ही सही, भविष्य की बड़ी योजनाओं से बचने लगते हैं। कल की बात करने पर भी आपको बेचैनी होती है, क्योंकि रिश्ते के स्थायी होने को लेकर अंदरूनी अनिश्चितता बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें - हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने...ये 5 संकेत बताते हैं कि रिश्ते में हो गई है 'गलत पेयरिंग'

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।