डम्बल पुलओवर करते हुए इन छह टिप्स का रखें ख्याल

डम्बल पुलओवर एक वर्सेटाइल एक्सरसाइज है, जो आपकी अपर बॉडी को टोन करती है। हालांकि, जब आप डम्बल पुलओवर एक्सरसाइज कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

follow tips while doing dumbbell

जब बात वर्कआउट की होती है तो हम सभी कई तरह की एक्सरसाइज को अपने रूटीन का हिस्सा बनाते हैं। हर दिन अलग बॉडी पार्ट को ट्रेन किया जाता है और इस दौरान अलग-अलग एक्सरसाइज की हम प्रैक्टिस करते हैं। इन्हीं एक्सरसाइज में से एक है डम्बल पुलओवर। इसे अपर बॉडी को टोन करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। जब आप डम्बल पुलओवर करते हैं तो इससे आपकी चेस्ट और बैक स्ट्रेन्थनिंग में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इस दौरान आपकी कोर स्टेबल होती है और उसकी भी स्ट्रेन्थ बढ़ती है।

अगर आप अपर बॉडी वर्कआउट के दौरान डम्बल पुलओवर करते हैं तो इससे बॉडी अधिक टोन नजर आती है। यह एक ऐसी एक्सरसाइज है, जो एक साथ कई मसल्स पर काम करती है। हालांकि, इसका पूरा फायदा आपको तभी मिलता है, जब आप सही तरह से इसे परफॉर्म करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको डम्बल पुलओवर करते हुए ध्यान में रखना चाहिए-

वजन का रखें ध्यान

Weight for dumble

जब आप डम्बल पुलओवर करते हैं तो आपको डम्बल के वजन का खास ख्याल रखना चाहिए। आपको हमेशा हल्के वजन से शुरुआत करनी चाहिए। इसके बाद आप अपनी क्षमतानुसार धीरे-धीरे वजन बढ़ाएं।

सही हो पोजिशनिंग

डम्बल पुलओवर करते हुए आपको पोजिशनिंग का भी खास ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आप बेंच पर सीधा लेटें। इस दौरान केवल आपकी पीठ का ऊपरी हिस्सा और कंधे उस पर टिके हों। वहीं, डम्बल को दोनों हाथों से पकड़ें, जिससे डम्बल पर आपकी ग्रिप अच्छी हो।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को रोजाना कराएं ये ब्रीदिंग एक्सरसाइज, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे दुरुस्त

ना करें ओवर स्ट्रेच

Over streach

अमूमन यह देखने में आता है कि जब लोग डम्बल पुलओवर करते हैं तो जरूरत से ज्यादा स्ट्रेच करते हैं। लेकिन अगर आप डम्बल को बहुत नीचे गिराते हैं तो इससे आपके कंधों पर अनावश्यक तनाव पड़ सकता है। इतना ही नहीं, इससे चोट लगने का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। इसलिए, डम्बल पुलओवर करते हुए डम्बल को पीछे लेकर जाएं, लेकिन इसे बहुत अधिक नीचे गिराने से बचें।

सही हो ब्रीदिंग

breathing tips

डम्बल पुलओवर करते हुए आपको ब्रीदिंग टेक्निक का भी खास ख्याल रखना चाहिए। इससे भी आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि पुलओवर करते हुए जब आप डम्बल को अपने सिर के पीछे नीचे लाते हैं, तो उस दौरान गहरी सांस लें। वहीं जब आप डम्बल को वापिस अपनी चेस्ट के पास लाते हैं तो आप सांस छोड़ें। इस तरह आप डम्बल पुलओवर की प्रैक्टिस करें।

इसे भी पढ़ें: ढीले ब्रेस्‍ट को टाइट और शेप में लाना है तो करें ये 5 एक्‍सरसाइज, जल्‍द दिखेगा असर

कोहनियों को ना करें लॉक

जब आप डम्बल पुलओवर का अभ्यास करते हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ज्वॉइंट्स पर अतिरिक्त तनाव ना आए। इसके लिए आप एक्सरसाइज के दौरान कोहनियों को हल्का मोड़कर रखें। साथ ही, जब आप पीछे की तरफ अपने हाथों को लेकर जाते हैं, तो उस दौरान अपनी कोहनियों को लॉक करने की गलती ना करें।

करें वैरिएशन

जब आप डम्बल पुलओवर कर रहे हैं तो उस दौरान अलग-अलग मसल्स को टारगेट करने के लिए आप उसमें वैरिएशन कर सकते हैं। मसलन, पुलओवर को एक फ्लैट बेंच या फिर इन्क्लाइन बेंच पर कर सकते हैं। इसी तरह, अगर आप एंडवास लिफ्टर हैं तो आप एक के बजाय दो डम्बल का उपयोग भी कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP