हम सभी अपने घर की हर दिन साफ-सफाई करते हैं और इसमें अलग-अलग कोनों को शामिल किया जाता है। लेकिन अक्सर पंखों को हम भूल जाते हैं, जिसकी वजह से इस पर धूल व गंदगी जमा हो जाती है। ऐसे में पंखों को भी साफ करना जरूरी हो जाता है। अमूमन पंखों को साफ करना काफी आसान लगता है। बस सीढ़ी या कुर्सी पर चढ़े और पंखे की आसानी से सफाई कर दी। हालांकि, यह इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि जब भी आप पंखे की सफाई करती हैं तो असल में आपका काम डबल हो जाता है
पंखे की सफाई करते हुए धूल हर जगह उड़कर गिर जाती है। सिर्फ फर्श ही नहीं, बल्कि बेड व सोफे पर भी गंदगी चली जाती है। अब इन सभी चीजों को भी साफ करने का झंझट पैदा हो जाता है। हम सभी इस स्थिति का सामना करते हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप पंखे को साफ करते समय थोड़ी समझदारी का परिचय दें, जिससे बाद में पूरा घर साफ करने की नौबत ना आए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जो पंखे को तो साफ करने में आपकी मदद करेंगे, लेकिन उस चक्कर में आपका पूरा घर गंदा नहीं होगा-
घर में तकिए के पुराने कवर अक्सर अलमारी के किसी कोने में पड़े रहते हैं। हालांकि, इनकी मदद से आप पंखे की आसानी से सफाई कर सकती हैं। इसके लिए आप तकिए के पुराने कवर के अंदर थोड़ा ऑल-पर्पज क्लीनर या पानी और सिरका का घोल स्प्रे कर दो। अब पंखें की एक-एक फैन ब्लेड को इससे कवर करो। अ हल्के से दबाकर खींच लो। इससे सारी धूल तकिए के कवर में फंस जाएगी, नीचे गिरेगी ही नहीं। इसी तरह आप सारी फैन ब्लेड को आसानी से साफ कर सकती हैं। फिर आप कवर बाहर झाड़कर धो लो।
अक्सर हम पंखे की सफाई सूखे कपडे़ से करते हैं, जिससे धूल आधी तो हवा में उड़ जाती है। इससे बचने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़ा हल्का-सा गीला कर लो। आप चाहें तो इस पर पानी और सिरका मिक्स करके स्प्रे कर सकती हैं। अब आराम से हर फैन ब्लेड को पोछो। गीला कपड़ा धूल को पकड़ लेगा, उड़ने नहीं देगा।
यह भी पढ़ें- पंखे साफ करने के लिए नहीं चढ़ना पड़ेगा अब कुर्सी और सीढ़ी पर, इन हैक्स को फॉलो करके आसानी से नए चमका सकती हैं आप
आपको शायद पता ना हो, लेकिन वैक्यूम क्लीनर भी पंखे की बेहद आसानी से सफाई करने में आपकी मदद कर सकता है। बस आपके पास ब्रश या फ्लैट नोज़ल वाला वैक्यूम होना चाहिए। इसके लिए पहले पंखा बंद कर दो और उसे रुकने दो। अब वैक्यूम एक्सटेंशन की मदद से फैन ब्लेड तक पहुंचे। वैक्यूम तुरंत धूल खींच लेगा। इससे उनके कमरे या फर्श में फैलने का कोई चांस ही नहीं रहेगा। साथ ही साथ, इस तरह आपको सीढ़ी या कुर्सी पर चढ़ने का झंझट भी नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें- 5 स्टार होटल के कमरे में क्यों नहीं लगे होते पंखे? 80% लोगों को नहीं पता होगी इसके पीछे की वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।