herzindagi
image

अपर बॉडी है हैवी तो इन आउटफिट्स की मदद से पाएं स्टनिंग और बैलेंस्ड लुक

अगर आपकी अपर बॉडी हैवी है, लेकिन आप एक बैलेंस्ड और स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आप कुछ आउटफिट्स को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-10-23, 17:00 IST

अक्सर हम सभी सोचती हैं कि अगर हम मॉडर्न या डिजाइनर आउटफिट खरीदेंगी तो इससे हमारा लुक काफी स्टनिंग नजर आएगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता है। किसी भी आउटफिट में ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है कि सही कपड़े का चयन किया जाए। ऐसे कपड़े जो ना केवल स्टाइलिश हों, बल्कि शरीर को बैलेंस्ड भी दिखाएं। इतना ही नहीं, वे शरीर की खामियों को छिपाकर खूबियों को हाइलाइट करें। मसलन, अगर आपकी अपर बॉडी हैवी है तो आप ऐसे आउटफिट्स पहनने पर विचार करें, जो आपकी लोअर बॉडी की तरफ सबका ध्यान खींचें। इससे आपकी अपर बॉडी काफी हद तक बैलेंस्ड नजर आएगी।

हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको अपर वियर में बिल्कुल ही बोरिंग कपड़े पहनने हैं। बस जरूरत है कि आप सही कलर से लेकर स्टाइल को चुनें और हर बार अपने लुक को खास व बैंलेस्ड बनाएं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो अपर हैवी बॉडी पर काफी अच्छे लगेंगे-

इसे जरूर पढ़ें- Plus Size Fashion: दिखना चाहती हैं स्लिम? तो इन फैब्रिक्स को भूलकर भी न करें ट्राई

ऐसा हो अपरवियर

अगर आपकी अपर बॉडी हैवी है तो आप टॉप्स और कुर्तियां पहन सकती हैं। लेकिन आपको इन्हें स्मार्टली चुनना चाहिए। मसलन, कोशिश करें कि नेकलाइन वी-नेक, स्वीटहार्ट, स्कूप या डीप राउंड नेक हो, क्योंकि ये बॉडी को लंबा दिखाते हैं और ऐसे में कंधे व बस्ट हल्के नज़र आते हैं।

plus size women fashion tips

वहीं स्लीव्सम में आप 3/4 स्लीव्स से लेकर हल्की फ्लेयर्ड स्लीव्स पहन सकती हैं। कभी भी बहुत टाइट फिटिंग की स्लीव्स नहीं पहननी चाहिए। अगर टॉप के कलर की बात हो तो आप अपर वियर में डार्क कलर जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन या वाइन आदि पहन सकती हैं, क्योंकि ये आपको स्लिम लुक देंगे।

ऐसा हो लोअर वियर

अगर आपकी अपर बॉडी हैवी है तो आपको ऐसे आउटफिट पहनने चाहिए, जिससे हर किसी का ध्यान बॉडी के लोअर पार्ट पर जाएं। ऐसे में आप बतौर लोअर वियर फ्लेयर्ड स्कर्ट्स और ए-लाइन पहनें। ये निचले हिस्से में वॉल्यूम बढ़ाकर ऊपरी हिस्से को बैलेंस करती हैं। इसके अलावा, प्लाजो, वाइड-लेग पैंट व बूटकट जीन्स आदि भी आपकी बॉडी को बैलेंस्ड लुक देती है।

plus size women and their clothing

कभी भी स्किनी जीन्स और पेंसिल स्कर्ट्स ना पहनें, क्योंकि इससे आपका निचला हिस्सा ज्यादा स्लिम दिखेगा और ऐसे में अपर बॉडी और भी ज्यादा हैवी महसूस होगी।

साड़ी को यूं करें स्टाइल

अगर आपको एथनिक वियर पहनना पसंद है तो ऐसे में आप साड़ी को पहन सकती हैं। हालांकि, साड़ी में शिफॉन, जार्जेट व क्रेप जैसे फैब्रिक को चुनें। साड़ी को स्टाइल करते समय हैवी ब्लाउज पहनने से बचें।

plus size women and saree

साथ ही, कोशिश करें कि पल्लू लंबा और स्लिम प्लीट्स वाला हों। इससे आपकी अपर बॉडी स्लिम महसूस होती है।

इसे जरूर पढ़ें- प्लस साइज लड़कियों के लिए बेस्ट हैं ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स, दिखेंगी खूबसूरत

जब पहनें कुर्ती सूट

अगर आप कुर्ती सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बना रही हैं तो ऐसे में ए-लाइन, हाई-स्लिट या स्ट्रेट कुर्तियां पहन सकती हैं। कोशिश करें कि सूट की एंब्रायडरी नीचे हेमलाइन पर हो। इससे सबका ध्यान नीचे की ओर ही जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।