क्या आपका पेट बाहर निकला हुआ दिखता है? लटकती हुई चर्बी आपको परेशान कर रही है? अगर हां, तो अब टाइट कपड़े पहनने से डरने की जरूरत नहीं! पेट की जिद्दी चर्बी को कम करना मुश्किल जरूर है, लेकिन सही एक्सरसाइज और डेडिकेशन से यह असंभव नहीं है।
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रिवर्स क्रंच और सिंगल टो टच दो ऐसी प्रभावी एक्सरसाइज हैं, जो आपकी लटकती हुई चर्बी को तेजी से कम कर सकती हैं। नोएडा सेक्टर-26 के 'वन जिम' के फिटनेस ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह कहते हैं, "रिवर्स क्रंच आपकी लोअर एब्स को टोन करता है, जबकि सिंगल टो टच एक्सरसाइज पेट के आसपास जमा फैट को तेजी से घटाने में मदद करती है। इन दोनों को रोजाना करने से आपके कोर मसल्स मजबूत होते हैं और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है।"
अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए स्लिम और फिट दिखना चाहते हैं, तो ये दोनों एक्सरसाइज आपके लिए बेस्ट हैं। इन्हें अपनी डेली रूटीन में शामिल करें और कुछ ही हफ्तों में अपने शरीर में फर्क महसूस करें!
पेट के निचले हिस्से की चर्बी बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। यह सिर्फ खान-पान से जुड़ा नहीं होता, बल्कि लाइफस्टाइल, हार्मोनल बदलाव और एक्टिविटी लेवल भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। ट्रेनर पुष्पेंद्र के अनुसार, "अगर आप सिर्फ कार्डियो एक्सरसाइज कर रहे हैं और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग नहीं कर रहे, तो मसल्स की ग्रोथ नहीं होती, जिससे फैट बर्न करने की क्षमता कम हो जाती है।"
रिवर्स क्रंच एक ऐसी एक्सरसाइज है जो खासतौर पर लोअर एब्स (पेट के निचले हिस्से) पर काम करती है। यह न सिर्फ फैट बर्न करता है, बल्कि आपके कोर मसल्स को भी मजबूत बनाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: जल्दी घटाना है वजन तो जान लें एक्सरसाइज करने का सही समय
सिंगल टो टच एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जो पेट, कमर और जांघों की चर्बी कम करने में मदद करती है। यह कोर को मजबूत करने के साथ ही बैलेंस और फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ाती है।
ट्रेनर कहते हैं कि आपको डाइट में प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट को शामिल करना चाहिए। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और कार्डियो का बढ़िया बैलेंस होना चाहिए। साथ ही, रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं।
एक्सपर्ट की बताई इन दो एक्सरसाइज को आप भी नियमित रूप से करें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। इस लेख को लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।