Pool Workout: क्या फिर से...फिर से वजन बढ़ गया?? मैंने तो लगातार वर्कआउट किया है और खाने-पीने का भी ध्यान रखा है। मगर फिर भी....ऐसा इसलिए क्योंकि वजन बढ़ना आजकल बहुत आम हो गया है, पर दुख तब होता है जब वक्त से पहले अगर कमर का साइज बढ़ जाए या पेट लटका हुआ नजर आने लगे? ऐसे में क्या किया जाए...रोजाना एक्सरसाइज करने से वैसे भी हम पक जाते हैं।
ऐसे में अगर आप कुछ नया तरीका तलाश रहे हैं, तो पुल वर्कआउट को रूटीन में शामिल किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी में एक्सरसाइज करने से बॉडी ज्यादा जल्दी गर्म होती है और जोड़ों, घुटनों, कुहनियों और कमर का वजन कम होने के साथ-साथ मजबूती भी मिलती है।
पानी में एक्सरसाइज करने से पहले जरूरी है शरीर को वार्म -अप किया जाए। वार्म-अप करने से हमें दोगुना फायदा होगा...इसे करने के लिए 5 मिनट निकालें और पूल में जितनी तेजी से चल सकते हैं, उतनी तेजी से चलने की कोशिश करें।
इसके बाद, तीन मिनट तक घुटनों के बल बैठ जाएं और आराम करें। इस एक्सरसाइज को कम से कम 2 से 3 बार करें और इसके बीच में लगभग 15 सेकंड का ब्रेक लें।
इसे जरूर पढ़ें- पूरी बॉडी होगी एक साथ स्लिम, कहीं भी और कभी भी करें ये एक्सरसाइज
पुल में जंपिंग जैक करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह कमर और बॉडी का फैट कम करने के लिए प्रभावी एक्सरसाइज मानी जाती है। मगर रिजल्ट एक महीने बाद ही दिखाई देगा। आप इसे वाटर एरोबिक्स वर्कआउट सेशन में शामिल कर सकते हैं।
यह आपके क्वाड्स, शोल्डर, ग्लूट्स और अपर बैक पर काम करता है। तो आइए जाते हैं पानी में जंपिंग जैक करने का सही तरीका क्या है।
अगर आ वजन कम करना चाहते हैं, तो लेग कर्ल एक्सरसाइजमददगार साबित हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पानी में दौड़ना जमीन पर दौड़ने से ज्यादा मुश्किल होता है। अगर आप इसका नियमित अभ्यास करेंगे, तो कुछ महीनों में वजन कम हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- वजन कम करने के लिए सुबह करें सिर्फ ये 3 काम, कुछ ही दिनों में दिखेंगी स्लिम
आप भी इन पूल एक्सरसाइज को एक बार करके जरूर करके देखें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ नीचे कमेंट करके साझा करें। हालांकि, अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो इन एक्सरसाइज को करने से पहले फिटनेस एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।