डायबिटीज से परेशान हैं, लेकिन वॉक करने का समय नहीं है, शुगर कंट्रोल के लिए करें ये 1 एक्सरसाइज

क्‍या आप शुगर लेवल को कंट्रोल करने के उपायों की तलाश कर रही हैं, तो डायबिटीज कंट्रोल वाली सोलियस पुशअप एक्सरसाइज के बारे में जानें। यह वॉक से भी ज्‍यादा असरदार है और ब्लड शुगर लेवल को 52% तक कम कर सकती है। 
how to control sugar level without medicine
how to control sugar level without medicine

अगर आप डायबिटीज से परेशान हैं और अपने शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहती हैं, लेकिन वॉक या दूसरी एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पातीं, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। एक ऐसी खास एक्सरसाइज है, जिसे करके आप अपनी इस समस्या को आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं सोलियस पुशअप (Soleus Pushup) की। यह एक्सरसाइज ब्लड शुगर को 52% तक कम कर सकती है और यह वॉक, नॉर्मल एक्सरसाइज या इंटरमिटेंट फास्टिंग से भी ज्यादा असरदार है। इस एक्‍सरसाइज की जानकारी न्यूट्रिशनिस्ट प्रीतिका श्रीनिवासन ने इंस्टा के माध्‍यम से शेयर की है।

सोलियस पुशअप क्या है और यह कैसे काम करता है?

सोलियस पुशअप एक खास तरह की एक्सरसाइज है, जो पिंडली की सोलियस मसल्‍स पर काम करती है। यह मसल्‍स हमारे पैरों के निचले हिस्से में होती है और इसका काम खड़े होने और चलने में मदद करना है।

जब हम इस मसल्‍स को एक्‍‍टिव करते हैं, तब यह ऑक्सीडेटिव मेटाबॉलिज्म प्रोसेस को बढ़ाती है। इससे ऑक्सीजन ब्लड शुगर और फैट को जलाता है। इस एक्सरसाइज से शरीर में ग्लूकोज का इस्तेमाल काफी अच्‍छी तरह होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल अपने आप कम होने लगता है। सोलियस पुशअप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बिना थके घंटों तक किया जा सकता है।

Soleus pushup benefits to control sugar

सोलियस पुशअप कैसे करें?

यह एक्सरसाइज करने का तरीका बहुत आसान है।

  • इसे करने के लिए सबसे पहले एक चेयर पर बैठ जाएं और पैरों को जमीन पर रखें।
  • घुटनों को 90 डिग्री के कोण पर मोड़ें, जैसा कि आप नॉर्मल बैठने की स्थिति में होती हैं।
  • अब अपनी एड़ियों को धीरे-धीरे ऊपर-नीचे करें, जबकि आपके पंजे फर्श पर टिके रहें।
  • इस दौरान आपको महसूस होगा कि आपकी पिंडलियों की मसल्‍स काम कर रही हैं।

इस एक्सरसाइज को शुरू में 7 मिनट तक करें, फिर 5 मिनट का ब्रेक लें। धीरे-धीरे आप इसका समय बढ़ाकर 1-2 घंटे तक कर सकती हैं।

यह एक्सरसाइज इतनी असरदार इसलिए है, क्योंकि यह सोलियस मसल्‍स को अलग से काम करने का मौका देती है, जिससे यह ग्लूकोज का ज्यादा से ज्यादा इस्‍तेमाल करती है।

Soleus pushup benefits in diabetes

सोलियस पुशअप के अन्‍य फायदे

  • यह शरीर की चर्बी जलाती है, जिससे वजन कम होता है।
  • यह एक्सरसाइज करते समय थकान महसूस नहीं होती, जिससे आप इसे लंबे समय तक कर सकती हैं।
  • इसे आप कहीं भी और कभी भी कर सकती हैं, जैसे कि ऑफिस में बैठे-बैठे या टीवी देखते हुए।

हालांकि, डायबिटीज को सिर्फ एक एक्सरसाइज से पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता, लेकिन यह आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में रखने का असरदार और आसान तरीका है। इसे अपनी डेली रूटीन में शामिल करें।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP