आपको फिट रख सकती है पिलाटेस एक्सरसाइज, बस भूल से भी ना करें ये गलतियां

पिलाटेस एक्सरसाइज पिछले कुछ समय से काफी चलन में हैं और इससे आप फुल बॉडी वर्कआउट कर सकते हैं। हालांकि, पिलाटेस एक्सरसाइज करते हुए आपको कुछ छोटी-छोटी गलतियों से बचना चाहिए।

avoid these mistakes while doing pilates exercise

आज के समय में हर कोई खुद को फिट रखना चाहता है और इसलिए वे अलग-अलग तरीकों का सहारा लेते हैं। अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए जहां कुछ लोग जिम जाते हैं तो कुछ लोग अलग तरह की फिजिकल एक्टिविटी करना या इंटेंस फिजिकल गेम्स खेलना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है पिलाटेस एक्सरसाइज।

पिछले कुछ सालों से पिलाटेस एक्सरसाइज काफी पॉपुलर हुई है। इसे मैट पर भी बिना किसी उपकरण की मदद से किया जा सकता है, इसलिए लोग पिलाटेस करना काफी पसंद करने लगे हैं। यह कैलोरी बर्न करने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इतना ही नहीं, इससे आपकी कोर मसल्स टोन होती है और इससे बॉडी की फ़्लेक्सिबिलिटी भी इंप्रूव होती है। इससे ना केवल आप अधिक रिलैक्स होते हैं, बल्कि बॉडी बैलेंसिंग भी इंप्रूव होती है। हालांकि, पिलाटेस करने का फायदा तभी मिलता है, जब इसे सही तरह से किया जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पिलाटेस करते समय की जाने वाली कुछ कॉमन मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको बचना चाहिए-

पोश्चर में गड़बड़ करना

body posture

पिलाटेस करते हुए आपको अपने बॉडी पोश्चर पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, अधिकतर लोग इसमें गड़बड़ी कर बैठते हैं। कभी भी पिलाटेस करते हुए बहुत अधिक झुके नहीं या फिर कंधों को बहुत ज्यादा ना झुकाएं। इससे आपको पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है या फिर आपको उतना अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है। इसलिए, हमेशा पिलाटेस करते हुए अपने कोर को एंगेज रखें और स्पाइन को न्यूट्रल रखें।

इसे भी पढ़ें:केबल मशीन की मदद से करें ट्राइसेप्स की ये तीन बेहतरीन एक्सरसाइज

सांसों को होल्ड करना

breathing problem

यह देखने में आता है कि जब एक बिगनर पिलाटेस का अभ्यास करता है तो उस दौरान अपनी सांसों को होल्ड कर लेता है। आपको यह गलती करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपकी मसल्स को सही तरह से ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है, जिससे आपके लिए बेहतर तरीके से वर्कआउट करना काफी मुश्किल हो जाता है। पिलाटेस करते हुए हमेशा सांस लेने के पैटर्न का पालन करें। इसमें आमतौर पर नाक से सांस लेकर उसे मुंह से छोड़ा जाता है।

बहुत जल्दी-जल्दी करना

कई बार हम जल्दबाजी में होते हैं तो अपना वर्कआउट सेशन कम समय में ही कंप्लीट करना चाहते हैं। लेकिन पिलाटेस करते हुए अगर आप फास्ट मूवमेंट करते हैं तो इससे ना केवल आपका बॉडी फॉर्म खराब होता है, बल्कि इससे चोट लगने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप हर मूवमेंट को आराम से और कंट्रोल तरीके से करें। कोशिश करें कि आपका बॉडी पोश्चर व टेक्निक एकदम सही हो, इससे आपको कम समय में भी अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें:खुद को रखना है फिट तो योगा से जुड़े इन मिथ्स पर ना करें भरोसा

दर्द को अनदेखा करना

exercise tips

अगर आपको पहले से ही शरीर में दर्द है या फिर पिलाटेस के दौरान सामान्य से अधिक दर्द हो रहा है और आप तब भी लगातार एक्सरसाइज कर रहे हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी गलती है। दर्द एक संकेत है कि कुछ गड़बड़ है और इसे जारी रखने से गंभीर चोट लग सकती है। इसलिए, अगर पिलाटेस करते हुए आपको दर्द महसूस होता है तो तुरंत एक्सरसाइज बंद कर दें और तुरंत एक्सपर्ट से सलाह लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP