प्रेग्नेंसी का दौर किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता है। इस दौरान महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स तो ऐसी होती हैं, जो बेहद ही कॉमन होती हैं और इसलिए लगभग हर महिला इस स्वास्थ्य समस्या से गुजरती है। इन्हीं में से एक है पैरों में दर्द। गर्भावस्था में पैरों में दर्द होना बेहद ही आम बात है।
हालांकि, गर्भावस्था में पैरों में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- वेरिकोज वेन्स, यूरिक एसिड का बढ़ना या फिर कभी-कभी ओवरवेट के चलते भी महिलाओं को पैरों में दर्द की समस्या होती है। चूंकि इस अवस्था में जरूरत से ज्यादा दवाईयों का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है तो ऐसे में आप कुछ नेचुरल उपायों जैसे योगासन को अपनाकर भी पैरों में दर्द की समस्या को कम कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आज वुमन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन की प्रेसिडेंट व योगा विशेषज्ञ डॉ. नेहा वशिष्ट कार्की आपको कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बता रही हैं, जो गर्भावस्था में पैरों के दर्द को कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।
अगर आपको ओवरवेट के कारण पैरों में दर्द की समस्या है तो ऐसे में आप भद्रासन का अभ्यास कर सकती हैं। इसे बद्धकोणासन भी कहा जाता है। यह एक आसान आसन है और गर्भावस्था में बेहद आसानी से किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :प्रेग्नेंसी के बाद निकल आया है पेट तो करें ये 5 योग
पहली तिमाही में आमतौर पर महिलाओं को पैरों में दर्द नहीं होता है, लेकिन अगर आपको गर्भावस्था के शुरूआती तीन महीनों में पैरों में दर्द की समस्या है तो ऐसे में आप उत्तानपादासन योगासन का अभ्यास कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें :गीता बसरा की तरह प्रेग्नेंसी में फिट रहने के लिए ये योग करें
वहीं अगर महिला को दूसरी या तीसरी तिमाही में पैरों में दर्द की समस्या होती है, तो उसके लिए मलासन का अभ्यास करना अच्छा रहेगा। आप दूसरी तिमाही में अपने वजन से ही इस आसन को कर सकती हैं। लेकिन तीसरी तिमाही में दीवार या अन्य किसी चीज का सहारा अवश्य लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, mamaxpert
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।