herzindagi
yoga asana for foot pain during pregnancy

प्रेग्नेंसी में पैरों के दर्द की समस्या को कम करने के लिए करें यह योगासन

अगर आपको प्रेग्नेंसी में पैरों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इन योगासनों का अभ्यास कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-01-22, 12:22 IST

प्रेग्नेंसी का दौर किसी भी महिला के लिए आसान नहीं होता है। इस दौरान महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स तो ऐसी होती हैं, जो बेहद ही कॉमन होती हैं और इसलिए लगभग हर महिला इस स्वास्थ्य समस्या से गुजरती है। इन्हीं में से एक है पैरों में दर्द। गर्भावस्था में पैरों में दर्द होना बेहद ही आम बात है।

हालांकि, गर्भावस्था में पैरों में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- वेरिकोज वेन्स, यूरिक एसिड का बढ़ना या फिर कभी-कभी ओवरवेट के चलते भी महिलाओं को पैरों में दर्द की समस्या होती है। चूंकि इस अवस्था में जरूरत से ज्यादा दवाईयों का सेवन करना अच्छा नहीं माना जाता है तो ऐसे में आप कुछ नेचुरल उपायों जैसे योगासन को अपनाकर भी पैरों में दर्द की समस्या को कम कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आज वुमन हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन की प्रेसिडेंट व योगा विशेषज्ञ डॉ. नेहा वशिष्ट कार्की आपको कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बता रही हैं, जो गर्भावस्था में पैरों के दर्द को कम करने में बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।

भद्रासन

bhadrasana for pregnancy

अगर आपको ओवरवेट के कारण पैरों में दर्द की समस्या है तो ऐसे में आप भद्रासन का अभ्यास कर सकती हैं। इसे बद्धकोणासन भी कहा जाता है। यह एक आसान आसन है और गर्भावस्था में बेहद आसानी से किया जा सकता है।

  • इसके लिए, सबसे पहले फर्श पर एक योगा मैट बिछाएं। अब उस पर दोनों घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं।
  • अब आपसे जितना हो सके, अपने दोनों घुटनों को उतना फैलायें।
  • इस दौरान आपके पैर जमीन के संपर्क में ही होने चाहिए।
  • इस अवस्था में रीढ़ को सीधा रखें और नाक की नोक के केंद्र पर ध्यान केंद्रित करें।
  • अब आप टखनों को हाथों से पकड़ आप अपने घुटनों को ऊपर नीचे करें।
  • इस तरह आप अपनी सुविधानुसार घुटनों को ऊपर नीचे क सकती हैं।
  • अब, आप धीमी और गहरी सांस लें और रिलैक्स करें।

इसे भी पढ़ें :प्रेग्‍नेंसी के बाद निकल आया है पेट तो करें ये 5 योग

yoga for foot pain in pregnancy

उत्तानपादासन

पहली तिमाही में आमतौर पर महिलाओं को पैरों में दर्द नहीं होता है, लेकिन अगर आपको गर्भावस्था के शुरूआती तीन महीनों में पैरों में दर्द की समस्या है तो ऐसे में आप उत्तानपादासन योगासन का अभ्यास कर सकती हैं।

  • इस आसन का अभ्यास करने के लिए आप सबसे पहले मैट बिछाकर उस पर पीठ के बल लेट जाएं।
  • अपने दोनों पैरों को सीधा रखें व आपके दोनों हाथ साइड में होने चाहिए।
  • ध्यान दें कि आपकी हथेलिया मैट को टच करती हों।
  • अब गहरी सांस लेते हुए दोनों पैरों को ऊपर उठाने की कोशिश करें।
  • आपको पैरों को पूरा नहीं उठाना है। बस 45 डिग्री तक या फिर जहां तक आपसे संभव हो, पैरों को उठाएं।
  • इसके बाद सांस छोड़ते हुए पैरों को वापिस नीचे की ओर लेकर जाएं।
  • इस तरह आप अपनी क्षमतानुसार इस आसन का अभ्यास कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :गीता बसरा की तरह प्रेग्‍नेंसी में फिट रहने के लिए ये योग करें

मलासन

malasana for pregnancy

वहीं अगर महिला को दूसरी या तीसरी तिमाही में पैरों में दर्द की समस्या होती है, तो उसके लिए मलासन का अभ्यास करना अच्छा रहेगा। आप दूसरी तिमाही में अपने वजन से ही इस आसन को कर सकती हैं। लेकिन तीसरी तिमाही में दीवार या अन्य किसी चीज का सहारा अवश्य लें।

  • इस आसन का अभ्यास करने के लिए सबसे पहले मैट पर घुटनों को मोड़ कर बैठ जाएं।
  • आपको कुछ इस तरह बैठना है, जिस तरह आप मल त्याग करते समय बैठती हैं।
  • आप अपने पैरों को थोड़ा खोलकर बैठें।
  • अब आप हाथों से नमस्कार की मुद्रा बनाएं। इस दौरान आपके हाथों की कोहनी घुटनों से टच होगी।
  • इसके बाद धीरे-धीरे सांस को अन्दर लें फिर बाहर छोड़े।
  • आप अपनी क्षमतानुसार कुछ देर इसी अवस्था में बैठी रहें।
  • अब आप धीरे-धीरे पहले ही तरह सामान्य स्थिति में लौट आएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, mamaxpert

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।