लंग्स रहेगा हेल्दी और चेहरे पर आएगी चमक, करें यह एक्सरसाइज

फेफड़ों की कार्यक्षमता सुधारने के साथ ही चेहरे पर ग्लो लाना चाहते हैं तो आप यह आसान सी एक्सरसाइज को रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-08-04, 13:30 IST
jumping rope exercise for  glowing skin

बचपन में आपने कभी ना कभी तो रस्सी जरूर ही कूदी होगी, इसे आज भी एक खेल के तरह देखा जाता है, लेकिन आपको बता दें कि यह सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, जिससे सेहत को काफी लाभ मिलता है, आज हम इस आर्टिकल में इसके दो जबरदस्त फायदे बता रहे हैं। इस बारे में योगा एक्सपर्ट नुपूर रोहतगी जानकारी दे रही हैं।

फेफड़ों को बनाता है हेल्दी

lung respiratory

बढ़ते प्रदूषण की वजह से लंग्स की कार्यक्षमता प्रभावित होती है ऐसे में रस्सी कूदने से लंग्स हेल्दी बनता है। यह आपके फेफड़ों की क्षमता सुधारने में भी मदद करता है। फेफड़ों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। यह एक्सरसाइज फेफड़ों के फैलने और सिकुड़ने की दर को बेहतर बनाने में मदद करता है, अगर आप दिनभर में 5 से 10 मिनट भी रस्सी कूदते हैं तो आपका लंग्स हेल्दी हो सकता है।

स्किन पर आता है ग्लो

skin care beauty smiling natural woman with naked shoulders healthy clean fresh skin looking happy touching cheek girl apply facial cosmetics white wall

रस्सी कूदने से स्किन को भी फायदा मिलता है। जब आप रस्सी कूदते हैं तो दिल की गतिविधि बढ़ती है ,इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होता है, चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से स्किन में को ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। वहीं इस एक्सरसाइज को करने से पसीना आता है तो त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं,जो आपके शरीर से सारी गंदगी और बैक्टीरिया को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इससे स्किन को साफ करने में मदद मिलती है।

इसके अलावा इससे वजन नियंत्रित हो सकता है, हड्डियों को मजबूती मिलती है, मांसपेशियों को भी ताकत मिलती है,एकाग्रता में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें-कमर और जांघों की चर्बी होगी कम, रोज करें ये 2 योगासन

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP