herzindagi
how to drink water to lose weight

वजन घटाने के लिए यह है पानी पीने का सही तरीका

वजन कम करने में पानी आपकी मदद कर सकता है। लेकिन आपको इसे पीने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। पानी को सही तरीके और सही मात्रा में पीने से आप जल्दी वेट लॉस कर पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2023-10-24, 14:00 IST

वजन कम करने के लिए सबसे पहले आपको खान-पान से जुड़ी आदतों में बदलाव करना चाहिए। खान-पान सही न होने पर वेट लॉस में मुश्किल आ सकती है। लगभग सभी एक्सपर्ट वेट लॉस के लिए पानी पीने और शरीर को हाइड्रेट रखने की सलाह देते हैं। पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और दोषों को बैलेंस करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वजन घटाने के लिए पानी पीने का एक खास तरीका है। अगर आप पानी एक्सपर्ट के बताए इस तरीके से पिएंगे, तभी वजन कम करने में यह आपकी मदद कर सकता है। यह जानकारी दिलराज प्रीत कौर दे रही हैं। वह इंटरनेशल योगा टीचर हैं। साथ ही उत्तराखंड सरकार की योगा ब्रांड एंबेसडर भी हैं। 

वजन घटाने के लिए ऐसे पिएं पानी (Correct Way of Drinking Water for Losing Weight)

girl doing malasan

 

  • वजन घटाने के लिए आपको खड़े होकर पानी नहीं पीना है।
  • इसके लिए आप मलासन में बैठकर पानी पिएं।
  • सादे या ठंडे पानी की जगह हल्का गुनगुना पानी पिएं।
  • पानी को मुंह में चबाते हुए पिएं।
  • इसका मतलब यह है कि पानी को मुंह में भरे फिर इसे मुंह में दोनों तरफ घुमाएं और फिर धीरे-धीरे पिएं।
  • इसके बाद कौआ चालासन करें।
  • ऐसा आपको 3-4 मिनट कर करना है।
  • फिर मलासन में अपने पैरों को ट्विस्ट करें।
  • इसके लिए आपको मलासन में बैठना है।
  • अपने दोनों घुटनों पर हाथों को रखना है।
  • इसके बाद पहले सीधे और फिर बाएं घुटने को नीचे की तरफ और दूसरे को ऊपर की तरफ मोड़े।
  • इसे 5-10 बार करें।

यह भी पढ़ें- ये 3 योगासन रोजाना करें, रहेंगी 60 साल तक निरोगी

आयुर्वेद के अनुसार पानी पीने के फायदे

benefits of drinking water

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आप इस तरह से पानी पिएंगी तो शरीर को कई फायदे मिल सकते हैं।
  • इससे कब्ज दूर होगी और पेट आसानी से साफ होगा।
  • शरीर से सभी टॉक्सिन्स बाहर निकलेंगे।
  • टॉक्सिन्स का जमा होना वजन कम न होने का मुख्य कारण है।
  • शरीर में मौजूद तीनों दोष वात-पित्त और कफ बैलेंस रहेंगे।
  • ज्यादा तला-भुना और तीखा खाने से पित्त दोष बढ़ जाता है।
  • शरीर हाइड्रेट रहेगा और स्किन भी हेल्दी रहेगी।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- पानी पीते समय करेंगे ये गलतियां तो सेहत होगी खराब

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dilrajpreet Kaur | Yoga Ambassador (@yogawithdilraj)

 

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

 

 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।