Met Gala 2019 में अपने बार्बी लुक वाले लुक के लिए तारीफें पाने के बाद दीपिका पादुकोण कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमर का जलवा दिखाती नजर आएंगी। Cannes 2019 से पहले दीपिका खुद को पूरी तरह से शेप में लाने के लिए जिम में एक्सरसाइज कर रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है और इस बार दीपिका 16 मई से 18 मई के बीच समारोह में शिरकत करती नजर आएंगी।
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम की ये शानदार तस्वीरें डाली हैं, जिनमें वह पूरी तरह से पसीने में भीगी हुई हैं, लेकिन वर्कआउट से उनके चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है। दीपिका इन तस्वीरों में पिंक स्लीवलेस क्रॉप टॉप और ब्लैक योगा पैंट्स में दिख रही हैं, जिन्हें उन्होंने ब्लैक स्नीकर्स के साथ पेयर किया है। साथ में दीपिका ने लिखा है, 'मैंने आज पुशअप्स किए...और बेहद थका हुआ महसूस कर रही हूं।'
दीपिका इस समय में न्यूयॉर्क में हैं, क्योंकि कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर उनकी वॉक में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। वैसे तो दीपिका अपने फोटोशूट्स और स्पेशल ईवेंट्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन फिटनेस के लिए दीपिका खासतौर पर एक्साइटेड रहती हैं।
View this post on Instagram
दीपिका ने अपनी रनिंग का एक वीडियो कुछ दिन पहले अपलोड किया था और इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'मैं फिटनेस के लिए बहुत ज्यादा पैशनेट हूं और रनिंग मेरा नया पैशन है।'
दीपिका पादुकोण का शरीर कितना फ्लेक्सिबल है, यह उनकी इस पोस्ट से भी जाहिर होता है, जिसमें वह शीर्षासन (Hanstand) करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था, 'अपसाइड डाउन, इनसाइड आउट।'
इसे जरूर पढ़ें: देखिए दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग की ये अनदेखी तस्वीरें
दीपिका पादुकोण ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर के साथ कान फिल्म फेस्टिवल में लॉरियल के एंबेसेडर के तौर पर शिरकत करेंगी। यह तीसरी बार होगा, जब दीपिका पादुकोण कान के रेड कार्पेट पर नजर आएंगी। पहली बार उन्होंने फ्रेंच रिवेरा में साल 2010 में रेड कार्पेट पर वॉक किया था और शिवास रीगल की ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर नजर आई थीं।
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इस वक्त छपाक की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का इंस्पिरेशनल किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म मार्च 2020 में रिलीज होगी। दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसे मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रहीं हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।