
दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की लीडिंग लेडीज में होती है। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म करने के अलावा वह विन डीजल के साथ हॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं। दीपिका-विन की हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage काफी खास थी और फिल्म में दोनों के बोल्ड सीन्स और केमिस्ट्री काफी चर्चा में रही थी और इसके बाद से दीपिका के XXX फ्रेंचाइज के अगले पार्ट का हिस्सा बनने के कयास लगाए जा रहे थे हालांकि, इसे लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई थी।
हाल-फिलहाल में दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर होने और किंग की शूटिंग शुरू करने की खबरें आई थीं। इसी बीच एक और अपडेट सामने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका के हाथ एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म लगी है। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल से बाहर होने की खबरों से फैंस मायूस थे हालांकि, इसी बीच जब दीपिका ने बताया कि वह किंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं, तो यह खबर फैंस के लिए गुड न्यूज और कल्कि के मेकर्स के लिए मानो करारा जवाब भी। अब चर्चा है कि दीपिका पादुकोण लगभग 9 साल बाद हॉलीवुड में वापिसी कर रही हैं। लेटेस्ट बज की मानें तो बॉलीवुड की मस्तानी, विन डीजल के साथ 'XXX' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म कर सकती हैं। दरअसल, विन डीजल की एक पोस्ट के बाद ये कयास लगाए जाने सगे। विन ने अपने इंस्टा पोस्ट में इस 'XXX' के अगले पार्ट का जिक्र किया। उनकी पोस्ट में ऐसा भी हिंट है कि इस पार्ट की शूटिंग मुंबई में हो सकती है। इस पोस्ट के बाद अटकले तेज हैं कि दीपिका इस पार्ट का हिस्सा हो सकती हैं हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण फिलहाल शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले एक इंस्टा पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वह शाहरुख का हाथ थामे नजर आ रही थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने शाहरुख के साथ छठी फिल्म करने की अपडेट भी साझा की थी। बता दें कि 'किंग' शाहरुख खान का मैसिव प्रोजेक्ट है। इसमें सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे नजर आएंगे।
आपको दीपिका पादुकोण की किस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।