herzindagi
image

'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे के शिफ्ट विवाद पर तोड़ी चुप्पी, इंडस्ट्री के दोगलेपन पर उठाए सवाल बोलीं औरत होने के नाते...

दीपिका पादुकोण लंबे समय से अपने 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। विवादों के बीच एक्ट्रेस को 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। दीपिका के वर्किंग टाइम वाले स्टेटमेंट को लेकर कई सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया था और इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब एक्ट्रेस ने खुद अपने स्टेटमेंट पर चुप्पी तोड़ी है।
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 13:15 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड को लेकर दीपिका को संदीप वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से निकाला गया है और 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने भी इशारों-इशारों में दीपिका के रवैये को अनप्रोफेशनल बताते हुए उन्हें इस फिल्म के सील्कल से बाहर कर दिया। इसके बाद जब दीपिका ने किंग खान का हाथ पकड़े हुए फिल्म किंग की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी, तो फैंस ने इसे कल्कि के मेकर्स के लिए ताना समझा। इसी बीच, जब दीपिका के हिजाब पहने फोटो वायरल हुई, तो एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। अब बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान पर चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष रखा है। इंडस्ट्री में डबल स्टैंडर्ड और मेल एक्टर्स को मिलने वाली सहूलियत पर भी एक्ट्रेस ने बात की है। चलिए, आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है?

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान पर तोड़ी चुप्पी

दीपिका पादुकोण हाल ही में CNN-TV18 संग बातचीत में 8 घंटे की शिफ्ट वाले अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी है। दीपिका ने कहा कि एक एक्ट्रेस होने के नाते यह आप पर प्रेशर डालने जैसा है, तो फिर ऐसी ही सही। मैं इंडस्ट्री में किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन मैं कई मेल स्टार्स के बारे में जानती हूं, जो सोमवार से शुक्रवार केवल 8 घंटे काम करते हैं और वीकेंड पर भी काम नहीं करते हैं। उन मेल स्टार्स या सुपरस्टार्स को लेकर तो कोई बयानबाजी नहीं हुई और न ही कोई सुर्खियां बनीं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड पर भी बात की और कहा कि इंडस्ट्री में काफी कुछ ऐसा है जिसे ऑर्गेनाइज करने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कई फीमेल एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो मां बनने के बाद 8 घंटे काम करती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि सिर्फ उनके बयान को लेकर विवाद क्यों हुआ?

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों दीपिका पादुकोण ने पहना हिजाब और लंबी दाढ़ी में नजर आए रणवीर सिंह? सोशल मीडिया पर बहस के बीच जान लीजिए असली वजह

मैं चुपचाप लड़ती हूं अपनी लड़ाई

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone)


दीपिका ने यह भी कहा कि उनकी परवरिश जिस तरह से हुई है, वह चुपचाप और सम्मान के साथ अपनी लड़ाई लड़ने और काम करने में विश्वास रखती हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण के 8 घंटे की शिफ्ट वाले बयान पर काफी विवाद हुआ था और इसी के चलते उन्हें संदीप वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' से निकाला गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने दुआ को वक्त देने के लिए इस तरह की डिमांड रखी थी हालांकि, इसे लेकर काफी सेलिब्रिटीज ने दीपिका को सपोर्ट किया था, तो कई लोगों ने दीपिका की बातों को गलत बताया था।

 

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की 'किंग' में क्या होगा दीपिका पादुकोण का रोल? छठी बार बादशाह के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन, फिल्म के सेट से वायरल हुईं फर्स्ट लुक की तस्वीरें

 

आपको दीपिका पादुकोण कितनी पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। साथ ही इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Deepika Padukone

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।