why music is importantfor health

वर्कआउट के दौरान सुनें म्यूजिक, होंगे ये फायदे

ऐसे बहुत से लोग हैं, जिन्हें वर्कआउट के दौरान म्यूजिक सुनना काफी अच्छा लगता है। इससे कई फायदे मिल सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-12-01, 10:30 IST

आज के समय में अधिकतर लोग खुद को फिट रखने के लिए अपने डेली रूटीन में वर्कआउट को जरूर शामिल करते हैं। हर व्यक्ति का अपना वर्कआउट का तरीका होता है। अमूमन यह देखा जाता है कि लोग वर्कआउट करते हुए म्यूजिक सुनना काफी पसंद करते हैं। फिर चाहे वे कार्डियो करें या स्ट्रेन्थ ट्रेनिंग, वे उस दौरान गाने जरूर सुनते हैं। यहां तक कि जिम में भी अमूमन म्यूजिक चलता ही है। आपको लगता होगा कि यह केवल लोगों को एंटरटेन करने के लिए होता है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

अगर वर्कआउट के दौरान आप म्यूजिक सुनते हैं तो इससे आपकी परफार्मेंस पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। इतना ही नहीं, इससे आपको और भी बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि वर्कआउट के दौरान म्यूजिक सुनने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं-

खुद को मोटिवेट महसूस करना

why music is good for workout

यह तो हम सभी जानते हैं कि फिट रहने के लिए वर्कआउट करना जरूरी है। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से लोग है, जिन्हें एक्सरसाइज करने के लिए खुद को पुश करना पड़ता है। ऐसे में उनमें वह एनर्जी व मोटिवेशन नहीं होता है।

लेकिन अगर वर्कआउट के दौरान कुछ एनर्जेटिक म्यूजिक सुना जाए तो इससे व्यक्ति काफी मोटिवेटिड महसूस करता है। इससे उसके लिए वर्कआउट करना काफी आसान हो जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: हर रोज पैदल चलने से मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे

दर्द से ध्यान भटकना

अमूमन हम जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी लिमिट्स को पुश करने की कोशिश करते हैं लेकिन हैवी वेट या फिर इंटेंस वर्कआउट करते समय उन्हें मसल्स में दर्द या फिर थकान का अहसास होता है।

जिसके कारण वे सही ढंग से वर्कआउट नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर आप वर्कआउट करते हुए म्यूजिक सुनते हैं तो ऐसे में आपका ध्यान उस दर्द से हटता है। जिससे आप लंबे समय तक सही तरह से वर्कआउट कर पाते हैं।

टाइम का ध्यान ना रहना

workout and music therapy

अमूमन वर्कआउट के दौरान हमारे एक से दो घंटे बीत ही जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को इतनी देर तक वर्कआउट करना काफी परेशान कर सकता है। लेकिन जब आप म्यूजिक सुनते हुए वर्कआउट करते हैं तो ऐसे में आपका ध्यान म्यूजिक पर होता है, टाइम पर नहीं।

जिसके कारण वर्कआउट सेशन बिल्कुल भी बोरिंग नहीं होता है और आप आसानी से अपने वर्कआउट को अधिक लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के कर पाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: कुर्सी पर बैठे-बैठे करें ये एक्सरसाइज, प्लस साइज हो जाएगा कम

वर्कआउट को मिलता है पर्सनल टच

workout with music benefits

वर्कआउट करते हुए म्यूजिक सुनने का एक लाभ यह होता है कि इससे आप अपने फिटनेस रूटीन को एक पर्सनल टच दे सकते हैं। दरअसल, हर व्यक्ति की म्यूजिक को लेकर पसंद-नापसंद अलग होती है।

ऐसे में जब आप वर्कआउट के दौरान अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट लगाते हैं तो इससे आपका मूड भी काफी अच्छा होता है। इतना ही नहीं, आप अपने वर्कआउट को ध्यान में रखते हुए म्यूजिक सुन पाते हैं। मसलन, योगाभ्यास के दौरान क्लासिकल म्यूसिक सुन सकते हैं। वहीं, इंटेंस कार्डियो के दौरान हिप-हॉप सुना जा सकता है।

तो अब आप भी वर्कआउट रूटीन को मजेदार बनाने के लिए म्यूजिक सुन सकते हैं और साथ ही साथ अपनी परफार्मेंस को इंप्रूव कर सकते हैं।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।