herzindagi
benefits of walking everyday

हर रोज पैदल चलने से मिलते हैं ये 5 चमत्कारी फायदे

हर रोज नियमित रूप से पैदल चलने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है। आइए जानते हैं इससे कौन-कौन से फायदा मिलता है।
Editorial
Updated:- 2023-10-30, 13:03 IST

Walking Benefits: स्वस्थ रहना आज के दौर में किसी चुनौती से काम नहीं है। लोगों का मानना है कि हेल्दी रहने के लिए उन्हें काफी कुछ करने की जरूरत पड़ती है। जैसे तरह-तरह की डाइट फॉलो करना,जिम जाना, योगा करना वगैरह वगैरह। लेकिन आपकी यह गलतफहमी हम दूर करना चाहते हैं। आपको स्वस्थ रहने के लिए इतना कुछ करने की जरूरत ही नहीं होगी अगर आप अपने रूटीन में एक सरल और सस्ता तरीका शामिल कर लें। जी हां हेल्थ एक्सपर्ट रति तेहरी के मुताबिक सिर्फ पैदल चलने से ही आप एकदम फिट रह सकते हैं। आइए जानते हैं पैदल चलना हमारे सेहत के लिए कितने फायदेमंद है।

हर रोज पैदल चलने के फायदे जानिए

healthy heart

दिल मजबूत होता है

हर रोज पैदल चलने से आपका दिल मजबूत हो सकता है। पैदल चलने से ब्लड का सर्कुलेशन सही होता है। दिल अपना काम बिना किसी प्रेशर के करता है। ब्लड प्रेशरभी मेंटेन रहता है। यह दिल से संबंधित बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है।

वजन कम करता है

पैदल चलना कम प्रभाव वाले व्यायाम का एक बेहतरीन रूप है जो वजन बनाए रखने में मदद कर सकता है। यह कैलोरी बर्न करने, मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने और मांसपेशियों को टोन करने में मदद करता है। यह शरीर की स्वास्थ्य संरचना में योगदान करता है।

मेंटल हेल्थ सुधरता है

mental health boost

पैदल चलने से मेंटल हेल्थ को काफी फायदा पहुंचता है। यह एंडोर्फिनफील गुड हार्मोन जारी करता है जो मूड को बेहतर कर सकता है तनाव को कम कर सकता है। अवसाद और चिंता के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है

यह भी पढ़ें-फेफड़ों को बीमार कर सकता है एयर पॉल्यूशन, इस एक्सरसाइज से रखें सुरक्षित

बोन हेल्थ को फायदा

नियमित रूप से पैदल चलने से ऑस्टियोपोरोसिस का रिस्क कम होता है। जोड़ों को चिकनाई मिलती है। इससे ओवरऑल बोन हेल्थ को काफी फायदा पहुंचता है।

यह विडियो भी देखें

उम्र लंबी होती है 

हर रोज पैदल चलने से उम्र लंबी होती है। एक्सपर्ट के मुताबिक अध्ययनों से पता चला है कि नियमित रूप से चलने से आप ज्यादा दिन तक जीवित रह सकते हैं। यह ओवरऑल हेल्थ में सुधार करता है। पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम करने से लेकर स्वस्थ वजन बनाए रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें-इस तरह से हर रोज करेंगे वॉकिंग, तो जल्दी कम हो सकता है वजन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।