इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में खुदको फिट रखना एक बड़ी चुनौती है। इस दौर में ज़्यादातर लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। बिज़ी शेड्यूल और लगातार बैठे रहने से पेट पर चर्बी जमा हो जाती है, जिसकी वजह से शरीर सुस्त और थका हुआ महसूस करता है और भी कई दिक्कतें हो जाती हैं। इसलिए आप प्रतिदिन नियमित रूप से योग करें। अगर आप योगासन करने की शुरुआत कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे सिंपल योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जिसको करने के कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी हैं। तो आइए जानते हैं..
यह सबसे लोकप्रिय योग और आसान आसनों में से एक है। इस आसन को दिन में किसी भी समय किया जा सकता है। इसे करने से आपके बाउल मूवमेंट्स में सुधार होता है और यह पेट को प्रभावित करता है। इसे करने से ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार आता है। अगर आप योगा की शूरुआत कर रहे हैं, तो यह आसन आपके लिए बेस्ट है।
यह विडियो भी देखें
ताड़ासन भी सिंपल योगासनों में से एक है, जिसके कई सारे हेल्थबेनिफिट्स हैं। ताड़ासन शुरुआत में शरीर के पोस्चर को ठीक करने के लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि इसे करने से मांसपेशियों में खिंचाव आता है और शरीर का पोस्चर भी सुधारने लगता है। इसका रिजल्ट पाने के लिए आप रोज़ नियमित रूप से ताड़ासन कर सकती हैं। इसके अलावा, यह बॉडी को वार्म-अप करने का भी काम करता है।
इसे ज़रूर पढ़ें-पेट की जिद्दी चर्बी के लिए घर पर बॉल से करें ये 5 एक्सरसाइज
इन योगासनों के अलावा सुखासनभी सिंपल योगासनों में से एक है। अगर आप योग करने की शुरुआत कर रहे हैं, तो आप अपनी लिस्ट में इस योग को शामिल कर सकते हैं। क्योंकि इसके कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं। खासकर से उन लोगों के लिए, जिन लोगों का पेट खराब रहता है। क्योंकि यह योग आपका खाना अच्छे से तो पचता है। साथ ही, इससे आपकी कई और बीमारियां भी दूर हो जाती हैं।
इसके अलावा, आप चाइल्ड पोज़ को भी कर सकते हैं क्योंकि एक्सपर्ट के अनुसार इसे करने से ना सिर्फ शरीर में लचीलापन आता है बल्कि पेट की चर्बी भी कम की जा सकती है। इसलिए आप चाइल्ड पोज़ और ध्यान योग को भी अपने डेली रुटीन में शामिल करें और स्वस्थ रहें।
नोट- अगर आपको कोई बीमारी है, तो आप यह योग किसी योग गुरू की सलाह और देखरेख में ही करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-Yoga Benefits: कैसे योग करने से अपने शरीर को जानने लगती हैं आप, एक्सपर्ट से जानें
अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।