योगा करते वक्त बिल्कुल भी ना करें ये काम, मेहनत हो जाएगी पूरी बर्बाद

अगर आप रोजाना योग कर रही हैं, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हो रहा है तो जरूरी है यह मालूम होना कि जो योग हम कर रहे हैं उसे करने का सही तरीका क्या है, वर्ना फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। 

 
yoga mistakes for women in hindi

फिट रहने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते....योगा करते हैं, सुबह-सुबह उठकर दौड़ लगते हैं...पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, पर ऐसा क्यों?? हर कोई फिट रहने के लिए एक्सरसाइज करना है....वो विमला की बेटी भी तो करती है...पता क्यों उसका वेट कम हो गया..हमने साथ योग करना शुरू किया था...मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है...।

क्या आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो परेशान होने की कोई नहीं है क्योंकि हो सकता है कि आप जिन आसन को कर रहे हैं, उसे करने का तरीका सही न हो या योग करते वक्त तमाम रूल्स को सही तरीके से फॉलो कर रहे हैं या नहीं। एक तरफ जहां योग आपकी सेहत को बनाए रखता है।

वहीं गलत ढंग से किए गए योगासन से पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। तो आइए जानते हैं योग करते समय कुछ बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है।

योग करते वक्त सही कपड़े न पहनना की गलती

right clothes for yoga

अगर आप उन लोगों में से हैं, जो योग किसी भी कपड़े में कर लेते हैं? अगर हां, तो आप बहुत गलत कर रहे हैं क्योंकि योग करते वक्त सही कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हल्के और ढीले कपड़े वियर करें।

ढीले कपड़े पहनने से न सिर्फ आपको सुकून मिलेगा, बल्कि आपको आसन बनाने में परेशानी भी नहीं होगी। आप कॉटन फैब्रिक के ढीले कपड़े वियर करें।

इसे जरूर पढ़ें-इन लोगों को नहीं करना चाहिए गरुड़ासन का अभ्यास

योग करते वक्त म्यूजिक सुनने की गलती करना

yoga mistakes

हम लोगों में से आधे से ज्यादा आबादी योग करते वक्त म्यूजिक सुनती है, जबकि ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है। कहा जाता है म्यूजिक हमारे दिमाग को शांत नहीं रहने देता और ऐसे में हम योग को पूरे ध्यान के साथ नहीं कर पाते।

ऐसे में जरूर है कि योग करते वक्त अपने दिमाग को शांत रहने दें और फिर नियमित रूप से आसन का अभ्यास करें। (योगा सेशन को बनाएं मजेदार)

योग करते वक्त प्लास्टिक मैट का इस्तेमाल करना

हम सही तरीके से योग तभी कर पाएंगे, जब शरीर को पूरी तरह आराम मिलेगा। बॉडी को आराम देने के लिए जरूरी है सही जगह का होना...अगर सही जगह या मैट नहीं होगा, तो आसन करते वक्त शरीर में दर्द होने की समस्या पैदा हो सकती है।

इसलिए सही जगह का चुनाव करें और रबर का मैट इस्तेमाल करें। प्लास्टिक या खुदरे मैट का इस्तेमाल करने से बचें। ऐसा करने से आपको फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है।

योग करते वक्त गलत तरीके से सांस लेना

Yoga mistakes for weight loss

योग करते वक्त सांस लेने का एक नियम होता है। अगर आप उस तरह से सांस नहीं लेते, तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप योग करते वक्त मुंह से सांस न लेकर पहले नाक से सांस लें और फिर मुंह से छोड़ें। कई लोग मुंह से सांस लेते हैं और मुंह से सांस छोड़ते भी हैं..।

इसे जरूर पढ़ें-जल्दी घटाना है वजन तो जान लें एक्सरसाइज करने का सही समय

पर आप पहले नाक से सांस लेना शुरू करें। साथ ही, योगासन के दौरान 5-10 मिनट तक अपना ध्यान सांसों पर लगाएं। इसे धीरे-धीरे बढ़ाते जाएं। अगर आप लगातार सांस नहीं लेंगे तो आपकी मांसपेशियों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचेगी।

इसके अलावा, जल्दी फिट होने के चक्कर में किसी मुद्रा को जबरदस्ती करने की कोशिश करते हैं। पहले आराम-आराम से योग करें और फिर दूसरे आसन करें। (हर उम्र के लोग कर सकते हैं ये योगासन)

आप भी योगासन करते हैं तो इन मुख्य बातों का ध्यान रखकर जल्दी ही फिर हो सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP