herzindagi
all time exercise for toned arms in hindi

थुलथुली बाजुओं को टोंड करने के लिए करें यह एक्सरसाइज, ऑल टाइम मिलेगा फायदा

मोटी थुलथुली बाजु कट स्लीव ड्रेस के साथ बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अगर आपके बाजुओं में फैट बहुत ज्यादा है और आप उसे कम करना चाहते हैं, तो यह एक्सरसाइज आपके काम आ सकती है कैसे आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-27, 20:19 IST

हमारे लिए फिट रहना ऐसा है जैसे पौधों को पानी देना। अगर हमारा शरीर फिट नहीं रहेगा, तो इसकी फिजिकल और मेंटल ग्रोथ रूक जाएगी। इसलिए हम सभी को रोजाना एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। हालांकि, बॉडी के हिसाब से सबकी फिटनेस अलग-अलग होती है जैसे- किसी को अपना पेट कम करना होता है, किसी को अपने कूल्हों से दिक्कत होती है, किसी को अपने पैर टोन करने होते हैं तो किसी की बाहों पर ज्यादा फैट होता है। 

अगर आप भी उनमें से एक हैं जिनको बाहों में चढ़े फैट से समस्या है। उन्हें आप जल्दी से टोन करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम आपको आर्म को टोन करने के लिए ऑल टाइम एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसे सिर्फ 10 मिनट करने से आपको काफी हद तक फायदा हो सकता है।  

थुलथुले पेट को टोन करने के लिए एक्सरसाइज

easy toned arm exercise

वैसे तो दर्जनों एक्सरसाइज हैं जिन्हें आसानी से किया जा सकता है। मगर बेहतर होगा कि आप आर्म को कम करने के लिए ब्रिज पोज को करें। ब्रिज पोज शुरुआती दौर के लिए में बहुत ही लाभदायक है। आप इस एक्सरसाइज को कहीं भी और कभी भी आसानी से घर बैठे भी कर सकते हैं।

विधि

  • इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप फर्श पर योगा मैट बिछाएं। 
  • मैट बिछाने के बाद आप उस पर लेट जाएं। 
  • अब आप दोनों पैरों के तलवे चटाई पर रखें और घुटनों को उठाएं और पुलनुमा आकार बना लें। 
  • इसी दौरान अपने दोनों हाथों को चटाई की साइड में रखें। 
  • फिर धीरे-धीरे सांस लें और अपने हिप्स को ऊपर की तरफ उठाने की कोशिश करें। 
  • जितना हो सकते हिप्स को उठाएं। सांस छोड़ते हुए हिप्स को फर्श पर वापस ले आएं। 
  • ब्रिज पोज का अभ्यास आप रोज कर सकते हैं। 
  • शुरुआत में आपको थोड़ी दिक्कत होगी, लेकिन फिर आपको आदत हो जाएगी।  

कब की जा सकती है एक्सरसाइज    

How can I tone my arms fast

इस एक्सरसाइज को आप कभी भी कर सकते हैं। मगर बेहतर होगा कि आप सुबह का वक्त चुनें। यह वक्त ऐसा होता है जब हवा के साथ-साथ हमारा मूड भी फ्रेश होता है। आप इसे करने के लिए दोपहर, शाम या फिर रात का वक्त भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 

बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि पेट ज्यादा भरा हुआ न हो, अगर पेट फिल है तो आपको दिक्कत हो सकती है।  

ब्रिज पोज के बाद क्या करें? 

ब्रिज पोज करने के बाद कुछ मिनटों के लिए पवनमुक्तासन किया जाता है। इसके लिए, आप कुछ मिनटों के लिए चटाई पर अपनी पीठ और घुटनों को मोड़कर भी आराम कर सकते हैं। इस तरह पीठ का निचला हिस्सा मैट को छू जाएगा और आराम मिलेगा।   

ब्रिज पोज करते वक्त ना करें ये गलतियां

Can I tone arms everyday

  • ब्रिज पोज को करते वक्त घुटने और कूल्हों को सीध में रखें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपकी बॉडी में दर्द होने लगेगा। ध्यान रखें कि आपके घुटने टखनों के ऊपर, कूल्हे की दूरी पर और सीधे सामने की ओर होने चाहिए। 
  • ब्रिज पोज करते वक्त अक्सर लोगों को यह लगता है कि पैरों की उंगलियां बगल की ओर होना चाहिए, लेकिन यह गलत है। हमारी पैरों की उंगलियां सामने की ओर होनी चाहिए। साथ ही, अपनी एड़ियों का भी ध्यान रखें। 
  • इस दौरान सिर्फ अपने कूल्हों को ऊपर की ओर उठाएं। वहीं, सीने को नीचे की ओर रखें, अगर इस दौरान आपका सीना ऊपर उठ रहा है, तो आपका ब्रिज पोज करने का तरीका बिल्कुल गलत है।  

     

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Image Credit- (@Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।