herzindagi
irctc october hill station tour packages under rs 30000

अक्टूबर में 30 हजार के अंदर पार्टनर के साथ पहाड़ों पर घूमने का बनाएं प्लान, IRCTC के इस टूर पैकेज में खाना-पीना और टिकट का खर्च शामिल है

पैकेज से यात्रा करने का एक और फायदा यह है कि आप टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान नहीं देंगे, तो भी यात्रा हो जाएगी। क्योंकि आपकी पूरी यात्रा का समय पहले और प्लानिंग पहले से ही तय होता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-24, 17:26 IST

अक्टूबर में पहाड़ों पर घूमने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मौसम न केवल सुहावना होता है, बल्कि धुंध और बारिश की समस्या भी कम रहती है। हरे-भरे पहाड़, साफ आसमान, सूरज की हल्की किरणें और ठंडी हवा अक्टूबर में घूमने वालों के लिए बेस्ट है। इसी चलते घूमने के शौकीन लोगों के लिए IRCTC ने स्पेशल टूर पैकेज की सुविधा शुरू की है, जिसमें आपको 30,000 के अंदर कई जगहों पर घूमने का मौका मिल रहा है। पैकेज में होटल और भोजन की सुविधा आपको मिलेगी। पैकेज से यात्रा करने का सबसे अच्छा फायदा यह है कि आप अपनी पूरी यात्रा बिना किसी तनाव के कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

अमृतसर/धर्मशाला/शिमला टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से हो रही है।
  • पैकेज में आपको 3 जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस पैकेज से हर दिन टिकट बुक कर सकती हैं।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • आनी कम बजट में आप 1 हफ्ते तक इन जगहों पर घूम सकती हैं।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी। शेयरिंग आधार पर आप ऐसे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH SHIMLA DHARAMSHALA AMRITSAR PACKAGE है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

irctc october hill station tour packages under rs 30000

पैकेज फीस

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है। आपको 68660 रुपये देने होंगे, लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 34580 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27015 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 18410 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढे़ं- अक्टूबर में घूमने वालों की हो गई मौज! IRCTC ले आया है 30 हजार में खाने-पीने और ट्रेन की टिकट के साथ इन जगहों पर घूमने का शानदार टूर पैकेज

irctc october hill station tour packages

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • एसी वाहन द्वारा सभी जगहों पर घुमाया जाएगा।
  • होटलों में रात गुजारने का खर्च शामिल है।
  • होटल में 7 दिन नाश्ता और 7 दिन डिनर मिलेगा।
  • लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • चंडीगढ़ (01 रात), शिमला (02 रातें), धर्मशाला (02 रातें) और अमृतसर (02 रातें) स्टे करेंगे।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

इसे भी पढे़ं- टूर पैकेज से घूम आएं लद्दाख, होटल-खाना और टिकट के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

irctc october hill station tour packages s
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- irctc, freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।