कई बार हम सुनी-सुनाई बातों को सुनकर ऐसा कर देते हैं जिससे हमें फायदे की बजाय नुकसान होने लगता है। ऐसा ही कुछ वजन घटाने के मामले में भी होता है। बढ़ते वजन को कम करने के लिए ज्यादातर महिलाएं भ्रामक बातों पर अमल करने लगती हैं जिससे उनको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।
जी हां, आज के समय में बढ़ता वजन सबसे बड़ी समस्या है। मोटापा न केवल हमें कई तरह की बीमारियों का शिकार बनाता है बल्कि इससे हमारा लुक भी खराब हो जाता है। लेकिन इसे कम करना उससे भी बड़ा चैलेंज है।
महिलाएं वजन कम करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाती हैं। डाइट से लेकर एक्सरसाइज और सप्लीमेंट तक हर चीज को अपनाने की कोशिश करती हैं। यहां तक कि इंटरनेट पर मौजूद जानकारी का इस्तेमाल करके वजन कम करने की कोशिशों में जुट जाती हैं। कुछ महिलाएं तो सुनी-सुनाई बातों को फॉलो करना शुरू कर देती हैं। लेकिन कई बार कुछ जानकारियां सिर्फ एक मिथ होती है और इससे वजन कम करने में बिल्कुल भी मदद नहीं मिलती है।
View this post on Instagram
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे ही कुछ वेट लॉस मिथ्स (Weight Loss Myths) के बारे में बता रही हैं, जो वजन कम करने में फायदेमंद नहीं होते हैं और आपको इसे फॉलो करने से बचना चाहिए। इन मिथ्स और उनकी सच्चाई के बारे में हमें डांस टू फिटनेस स्टूडियो की फाउंडर, फिटनेस एक्सपर्ट सोनिया बख्शी जी बता रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें:वजन कम करने के लिए भूल से भी ना करें इन मिथ्स पर भरोसा
वेट लॉस से जुड़े मिथ्स और उनकी सच्चाई
मिथ नंबर 1: आम खाने से वजन बढ़ता है।
सच्चाई:आम को अगर दोपहर के भोजन के रूप में या शाम को खाया जाए तो यह आपको कभी मोटा नहीं करेगा। खाने के तुरंत बाद आम का सेवन न करें।
मिथ नंबर 2: चाय पीने से मोटापा आता है।
सच्चाई:चीनी के साथ इसका सेवन करने से ऐसा हो सकता है। लेकिन अगर आप रोजाना 2 कप चाय, गुड़ पाउडर के साथ लेती हैं तो आप कभी भी मोटी नहीं होंगी।
मिथ नंबर 3: अंडे की जर्दी मुझे मोटा कर देगी।
सच्चाई: जर्दी के साथ एक बार में 2 अंडे लेना नाश्ते के लिए बिल्कुल हेल्दी है। हमेशा याद रखें कि अंडे के साथ सब्जियां भी खाएं।
मिथ नंबर 4: कार्ब्स मुझे मोटा कर देंगे।
सच्चाई:कार्ब्स नहीं खाने से सिरदर्द, थकान, कब्ज, मसल्स में ऐंठन आदि समस्याएं हो सकती हैं। रिफाइंड कार्ब्स से बचें। इसकी जगह होल व्हीट पास्ता, होल व्हीट ब्रेड, ओट्स, क्विनोआ, केला, शकरकंद आदि लें।
मिथ नंबर 5: शाम 7 बजे से पहले डिनर कर लें।
सच्चाई:रात का खाना सोने से 3 घंटे पहले कर लेना चाहिए। अगर आप 1 बजे सोते हैं, तो आपके खाने का समय रात के 10 बजे हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:फिटनेस से जुड़े इन मिथ्स पर नहीं करना चाहिए भरोसा
मिथ नंबर 6: खाना स्किप करने से वजन कम करने में मदद मिलती है।
सच्चाई: खाना स्किप करने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है जिससे वजन बढ़ने लगता है। इसके अलावा, एक भोजन छोड़ने से हम अगले भोजन में अधिक खाने लगते हैं। इसलिए सभी भोजन को खाना हमेशा अच्छा रहता है।
अगर आप भी वजन कम करने के लिए इन मिथ्स पर भरोसा करती हैं तो एक बार इसकी सच्चाई भी जरूर जान लें। फिटनेस से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Shutterstock & Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों