
अपनी जरूरतों को पूरा करने के चक्कर में हम सुकून खो देते हैं और हेल्थ हेल्थ पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ना खाने का होश, न सोने का सही समय....बस जिम्मेदारियों को पूरा करने की इस होड़ में....हमें अपनी हेल्थ से समझौता करना पड़ता है और जब होश आता है तो लगता है कि बहुत देर हो गई है।
अगर आप चाहती हैं आपको यह अफसोस ना हो..तो कोशिश करें कि अपनी बिजी लाइफ से सिर्फ 20 मिनट खुद के लिए निकालें। जी हां, 20 मिनट में कुछ ऐसी एक्टिविटीज हैं, जिन्हें करने से न सिर्फ दिमाग को शांति मिलेगी, बल्कि आप फिट भी रहेंगी।
View this post on Instagram
तो देर किस बात की आइए हेल्थ एंड फिटनेस एक्सपर्ट स्मृति द्वारा बताए गए आसन साझा कर रहे हैं, जिन्हें अपने रूटीन में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि स्मृति खुद का हेल्थ सेंटर चलाती हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर हेल्थ से संबंधित जानकारी साझा करती रहती हैं।

आप अपनी दैनिक दिनचर्या से 20 मिनट निकालकर 7 मिनट सूर्य नमस्कार करें। यकीन मानिए यह आपको दिल और दिमाग को शांति देगा। सूर्य नमस्कार का उचित चक्र हमारी सांस को नियंत्रित करने का काम करता है। हालांकि, सूर्य नमस्कार करने के फायदे व्यक्ति की शारीरिक क्षमता पर निर्भर करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कमर दर्द से राहत पाने के लिए ये 3 योगासन जरूर आजमाएं

20 मिनट में से आपके 7 मिनट तो खत्म हो गए हैं। अब बारी आती है 3 मिनट एब्डॉमिनल ब्रीदिंगकरने की। आप रोजाना 3 मिनट एब्डॉमिनल ब्रीदिंग करें। इसके लिए सांस को रोकें। फिर धीरे-धीरे और लगातार सांस बाहर की ओर निकालें।
इसे लगातार करने से कई तरह की शारीरिक समस्याएं दूर हो सकती हैं और आपका सांस पर नियंत्रण भी हो जाएगा।
अब बारी आती है नाड़ी शोधन प्राणायाम करने की, जिसे करने के लिए आपको सिर्फ 5 मिनट निकालने होंगे। यह प्राणायाम ऐसा है, जिसे करने से हृदय, फेफड़े व मस्तिष्क के स्नायु को बल मिलता है, जिससे वो स्वस्थ बने रहते हैं। साथ ही, अगर आपको ज्यादा गुस्सा आता है या ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो यह जरूर करें।
इसे करने के लिए बाएं नाक से सांस भरें और दाएं नाक से छोड़ें, फिर दाएं से भरें और बाएं से छोड़ें। इसी प्रकार 5-7 मिनट इसका अभ्यास करें।

मन को शांत करने के अलावा हेल्थ से जुड़े कई फायदे पाने के लिए महिलाएं रोजाना सिर्फ 2 मिनट भ्रामरी प्राणायाम करें। अगर आप तीन मिनट भ्रामरी प्राणायामकरेंगी, तो आपको तनाव और चिंता से राहत मिलेगी। साथ ही, यह आवाज को मधुर बनाता है और स्वर-तंत्र को मजबूत करता है।
इसे जरूर पढ़ें- रोजाना करें ये योगासन, मिलेगी माइग्रेन से राहत
आज के समय में हर जगह शोर-शराबा ही सुनाई देता है। ऐसे में मन बहुत अशांत रहता है। अगर आपका मन बैचेन है, तो 3 मिनट रोजाना खाली और शांत बैठें। 3 मिनट शांत बैठने से आपका ध्यान एकाग्र रहता है।
आपके अंदर चीजों को जल्दी समझने और याद रखने की क्षमता पैदा हो जाती है। दिमाग में नई कोशिकाएं बनती हैं, जो कोशिकाएं आपको चीजें जल्दी सीखने में मदद करती हैं।
लीजिए तैयार है आपका 20 मिनट का हेल्दी रूटीन। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें नीचे कमेंट करके बताएं। आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।