जब महिलाओं का वजन बढ़ जाता है तो महिलाएं काफी परेशान हो जाती हैं। बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए बहुत कुछ करती हैं ताकि वो फिट और मेंटेन दिखें और वो हर ड्रेस में खूबसूरत लगें। मगर कई महिलाओं को योग या एक्सरसाइज करने का वक्त नहीं मिल पाता है और बाद में अधिक वजन के कारण शरीर को स्ट्रेच करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
हालांकि, महिलाएं अपनी कमर या पेट की चर्बी को आसानी से कम कर लेती हैं, लेकिन लटकती बाजुओं को कम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी अपनी बाजुओं की चर्बी को कम करना चाहती हैं, तो आपको सुबह सिर्फ 15 मिनट एक्सरसाइज करने के लिए निकालने होंगे।
जी हां, क्योंकि आज हम आपके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर हितेश खुराना द्वारा बताई गई कुछ ऐसी एक्सरसाइज लेकर आए हैं, जिसे आप अपने वर्कआउट रूटीन में शामिल कर सकती हैं। आपको बता दें कि डॉ. हितेश खुराना कायरोप्रैक्टिक, एर्गोनोमिक विशेषज्ञ और वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट हैं। तो देर किस बात की आइए प्रभावी एक्सरसाइज के बारे में जानते हैं।
आप अपनी थुलथुली बाजुओं को शेप देने के लिए आर्म एंड लेग लिफ्ट को अपने रूटीन में शामिल कर सकती हैं। कहा जाता है कि बाजुओं को फैट को कम करने के लिए काफी प्रभावी मानी जाती है। साथ ही इसे करने के लिए आपको अधिक टाइम की भी जरूरत नहीं होगी। इस एक्सरसाइज को आप सिर्फ 15 में कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-लटकती बाजुओं से छुटकारा पाना है तो ये 3 एक्सरसाइज रोजाना करें
यह विडियो भी देखें
आप बाजुओं के फैट को कम करने के लिए इंचवर्म क्रॉल एक्सरसाइजबेस्ट मानी जाती हैं। इस एक्सरसाइज को करने से न सिर्फ आपकी बाजुओं का फैट तेजी से कम होगा बल्कि इन्हें शेप भी मिलेगा। इसे करने के लिए बस आपको सुबह 15 मिनट निकालने होंगे और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-थुलथुली बाजुओं को टोंड बनाने के लिए घर पर करें ये 3 एक्सरसाइज
नोट-अगर आपको कोई भी शारीरिक समस्या है, तो आप इन्हें करने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। साथ ही, उनके फायदे भी आपके शारीरिक स्वास्थ्य पर निर्भर करते हैं।
इस तरह आप घर पर आसानी से ये एक्सरसाइज कर सकती हैं। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।