
कई महिलाओं की बाजुएं शरीर के बाकी अंगों से अधिक हैवी होती हैं। मगर सही स्लीव्ज डिजाइंस का चुनाव कर आप इन्हें कवरअप कर सकती हैं। खासतौर पर साड़ी का लुक तब ही अच्छा आता है जब ब्लाउज की डिजाइन आपने अच्छी चुनी होती है। बाजुएं मोटी हैं, तो आप इन्हें पतला दिखाने वाली स्लीव्ज डिजाइंस को सेलेक्ट करें। आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ ब्लाउज स्लीव्ज डिजाइंस दिखाएंगे। बेस्ट बात यह है कि ब्लाउज बनाने वाला कोई भी टेलर इस तरह की स्लीव्ज डिजाइंस बना सकता है।
तो अगर आपको भी लगता है कि आपकी बाजुएं थोड़ी हैवी हैं, तो आपको भी एक बार इन ब्लाउज स्लीव्ज डिजाइंस पर नजरें इनायत जरूर करनी चाहिए।
बजुओं को पतलना दिखाना है तो डबल लेयर वाली पैनल्ड स्टाइल स्लीव्ज बनवाएं। इसमें साड़ी के बेस कलर और प्रिंट से मैच करते हुए कपड़े को ले सकती हैं और इन दोनों कपड़ों को मिक्समैच करके आप ब्लाउज तैयार करवा सकती हैं। पैनल्ड स्लीव्ज डिजाइन में आपको बहुत तरह के पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। इस तरह की स्लीव्ज आपकी बाजुओं का स्लिम दिखाने के साथ-साथ आपके साड़ी लुक को स्टाइलिश अंदाज देंगी।
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Ke Designs: साड़ी लुक को बनाएं मॉडर्न, ट्राई करें ये ब्लाउज डिजाइंस

रफल स्लीव्ज का ट्रेंड भी आजकल काफी देखा जा रहा है। यह बहुत ही प्रिंसिंस लुक देता है। हालांकि, इसमें आपको यह तय करना है कि रफल पैटर्न आपको हाफ स्लीव्ज के लिए रखना है या फूल स्लीव्ज के लिए। स्टाइल के नजरिए से देखा जाए तो हाफ स्लीव्ज में रफल पैटर्न बहुत अच्छा लगता है और यह आपकी बाजुओं के फैट को कम दिखाता है। आप अपनी पसंद के अनुसार रफल्स में छोटी और बड़ी चुन्नटें पड़वा सकती हैं, मगर मोटी बाजुओं में लॉन्ग रफल्स ज्यादा अच्छे नजर आते हैं। आप शिफॉन, साटन या जॉर्जेट साड़ी के साथ इस तरह की ब्लाउज स्लीव्ज डिजाइंस बनवा सकती हैं।

आजकल सिंपल साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज काफी ट्रेंड कर रहा है और इस तरह का ब्लाउज आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। अगर आपको पार्टी में पहनने वाली साड़ी के लिए ब्लाउज तैयार कराना है, तो आप इसमें हैवी सीक्वेंस या मोती वर्क वाली एम्ब्रॉयडरी करा सकती हैं। वहीं शिफॉन, जॉर्जेट या सिल्क जॉर्जेट साड़ी के लिए आप लाइटवेट रेश्म के धागों से की गई कढ़ाई वाला ब्लाउज भी पहन सकती हैं। आपको बता दें कि एम्ब्रॉयडरी जितनी बोल्ड होगी उतना ही लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी और हाथों का फैट कम नजर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें- ये 4 ब्लाउज स्लीव्स डिजाइन आपके साड़ी लुक को बना देंगे खास

कटवर्क स्लीव्ज डिजाइंस में भी आपको एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिल जाएंगे। यह कटवर्क भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इस वजह से हाथों का फैट छुप जाता है। इस तरह की स्लीव्ज आप हाफ और फुल कैसी भी बनवा सकती हैं। कटवर्क स्लीव्ज वाले ब्लाउज सिल्क, कॉटन और साटन साड़ी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं। आप इन्हें पार्टी या किसी भी छोटे-मोटे अवसर पर पहन सकती हैं।

बटन स्लीव्ज डिजाइन भी आजकल काफी ट्रेंड में है। इसमें आप ब्लाउज कॉप्लीमेंट करते हुए बटंस लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप थोड़ा बहुत पाइपिन वर्क भी करा सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज आप कॉटन, जॉर्जेट या सिल्क साड़ी के साथ पहन सकती हैं। डिजाइनर दिखने के साथ-साथ यह आपके साड़ी लुक को भी बेहतरीन बना देगा।

उम्मीद है कि आपको ऊपर दिखाई गई ब्लाउज स्लीव्ज डिजाइंस अच्छी लगी होंगी। मोटी बाजुओं को छुपाने के लिए यह बेस्ट ब्लाउज स्लीव्ज डिजाइंस हैं। यह जानकारी आपको अच्छी लगी हों, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए, जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।