Sharara Suit Designs: जब भी हम ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बात करते हैं, तो शरारा सूट का फैशन हमेशा बरकरार रहता है। क्योंकि शरारा एक ऐसा परिधान है, जिसमें महिलाएं न सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आती हैं। साथ ही, ये गर्मियों में पहनने के लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट है क्योंकि इस मौसम में भारी भरकम आउटफिट्स या फिर टाइट जींस पहनना किसी को भी पसंद नहीं होता है। इसलिए महिलाएं ऐसे आउटफिट की तलाश में रहती हैं, जिसे पहनने के बाद उन्हें गर्मी भी न लगे और वे क्लासी भी लगें।
अगर आप भी ऐसे आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं, तो आप शरारा सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि महिलाएं बिना किसी झंझट के पूरे दिन आसानी से पहन सकती हैं। आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी डिजाइनर शरारा सूट पहने नजर आ रही हैं। अगर आपको भी शरारा सूट पहनना पसंद है, तो आप आलिया भट्ट, हिना खान या फिर माधुरी दीक्षित से शरारा सूट के एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
ट्राई कलर शरारा सूट-
आजकल कलरफुल शरारा सूट पहनने का काफी ट्रेंड देखा जा रहा है। लेकिन अगर आप कुछ डिफरेंट शरारा स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप ट्राई कलर का शरारा सूट वियर कर सकती हैं। बता दें कि ट्राई कलर में तीन कलर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें शरारा, कुर्ती और दुपट्टा अलग-अलग कलर के होते हैं। आपको बाजार से कई तरह के शरारा सूट मिल जाएंगे, लेकिन आप हिना खान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- हैवी दुपट्टे को शरारा सूट के साथ स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
शॉर्ट कुर्ती विद शरारा-
आप शरारा की कुर्ते के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं जैसे आप कुर्ती की नेक, स्लीव्स या फिर लेंथ को स्टाइलिश तरीके से डिजाइन करवा सकती हैं। आपको कई तरह के शरारा सूट के सेट मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन बेहतर होगा कि आप गर्मी के हिसाब से डिजाइन सेलेक्ट करें। आप शरारा सूट के साथ शॉर्ट कुर्ती ट्राई कर सकती हैं यकीनन आप स्टाइलिश लगेंगी। (शरारा सूट के साथ इन एक्सेसरीज को करें कैरी)
सिंपल शरारा विद प्रिंटेड कुर्ती सेट-
अगर आप चाहती हैं कि आपका शरारा न ज्यादा हैवी हो और न ज्यादा सिंपल हो, तो आप शरारा सूट का मर्ज कॉम्बो ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए, आप शरारा सिंपल और कुर्ती प्रिंटेड रख सकती हैं। इसके लिए आपको बाजार से अनस्टिच कपड़ा लाना पड़ेगा और डिजाइन करना होगा। इस लुक को और ट्रेंडी बनाने के लिए आप एक अच्छा हेयरस्टाइल बना सकती हैं या फिर इसके साथ क्लासी ज्वैलरी वियर कर सकती हैं। (घरारा पहनने से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस से लें ये फैशन टिप्स)
इसे ज़रूर पढ़ें- शरारा सूट में गार्जियस दिखने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो
डिजाइनर शरारा सूट-
माधुरा का गुलाबी कलर का शरारा सूट बहुत ही शानदार है। क्योंकि इसकी कुर्ती काफी स्टाइलश है और दुपट्टे पर भी वर्क है। इसकी कुर्ती न सिर्फ एम्ब्रॉइडरेड है बल्कि कट स्लीव्स भी है, जो दिखने में काफी ट्रेंडी लग रही हैं। आप इसे आसानी से वेडिंग फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो कुर्ती की स्लीव फुल भी रख सकती हैं। फुल स्लीव में आप न सिर्फ अच्छी लगेंगी बल्कि आपको क्लासी लुक भी मिलेगा। (कुर्ता और कुर्ती के बीच अंतर)
इन शरारा सूट को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Instagram)
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।