herzindagi
image

Chikankari Kurta Set Designs: हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये सबसे सुंदर और ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट, देखें डिजाइन

Chikankari Kurta Set Design: अगर आप भी किसी फंक्शन पर पहनने के लिए आउटफिट को लेकर कंफ्यूज रहती हैं, तो अब आप इन ट्रेंडिंग लेटेस्ट चिकनकारी सूट को ट्राई कर अपना जलवा बिखेर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-08-10, 20:14 IST

Chikankari Kurta Set Design: अगर आप भी हमेशा फंक्शन के हिसाब से पहनने के लिए आउटफिट को लेकर परेशान रहती हैं या आप जल्द डिसाइड नहीं कर पति हैं कि आखिर क्या पहने तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।  ये खबर आपके लिए है।  आज हम आपको कुछ ऐसी खास ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपका उन्हें खरीदने का मन करेगा। आइए जानते हैं इन चिकनकारी कुर्ता सेट के बारे में। 

ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट डिजाइन

2.

आप अपनी खूबसूरती में रंग भरने के लिए और भीड़ से अलग दिखने के लिए ये खूबसूरत मौवे मसलिन चिकनकारी स्ट्रेट कुर्ती सेट ट्राई कर सकती हैं।  इस कुर्ती को आप प्लाजो या ट्राउजर के साथ पेयर कर पहन सकती हैं। आप इस आउटफिट को किसी फंक्शन, इवेंट, फेस्टिवल या फिर ऑफिस और कॉलेज में भी पहनकर जा सकती हैं।  इसके साथ मिनिमल मेकअप और एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती हैं। 

व्हाइट कलर का जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता सेट

3 (82)

यही नहीं अगर आप किसी भी खास मोके पर पहनने के लिए आउटफिट सिलेक्ट नहीं कर पा रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप इस खूबसूरत और ट्रेंडिंग व्हाइट कलर का जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी।  आप इस चिकनकारी सूट को ऑनलाइन खरीद सकती हैं या कपडा लाकर इसे बनवा भी सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: पार्टी में खूब जचेगा आपका रंग जब स्टाइल करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाले चिकनकारी ड्रेसेस

यह विडियो भी देखें

स्ट्रैट कट राउंड नेक जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता सेट

2 - 2025-04-02T154335.375

स्ट्रैट कट राउंड नेक जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता सेट आपकी खूबसूरती में रंग भरने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।  इसे आप पहनकर अपने फंक्शन या इवेंट में मौजूद हर एक शख्स का दिल जीत सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप प्लाजो या ट्राउजर पहन सकती हैं। यही नहीं आप मैचिंग दुपट्टा भी इस चिकनकारी सूट के साथ शामिल कर सकती हैं।  आप इस सूट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

लाइम ग्रीन जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता सेट

1 - 2025-04-02T171355.466

आप अगर अपनी दोस्त की शादी में जा रही हैं और वहां पहनने के लिए ऐसे ऑउटफिट की तलाश में हैं, जो दिखने में खूबसूरत हो और पहनने पर कम्फर्टेबल भी हो, तो ये खूबसूरत और स्टाइलिश लाइम ग्रीन जॉर्जेट चिकनकारी कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग एक्सेसरीज और हेयर स्टाइल कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।  आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ओफ़्फ़्लइनेदोनों जगह से खरीद सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: Blouse Designs For Chikankari Saree: चिकनकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ  ब्‍लाउज के ये डिजाइंस आपको देंगे ग्‍लैमरस लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: thechikanlabel/surtisilk/Viscose

FAQ
चिकनकारी कुर्ती पर कौन सी जींस सूट करेगी?
स्किनी जींस चिकनकारी कुर्ती पर सूट करेगी।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।