herzindagi
latest wedding couture for upcoming brides tips

Wedding Outfit Collection: लेटेस्‍ट ब्राइडल कलेक्‍शन की झलक देखें और अपने लिए चुने बेस्‍ट लुक

अपनी शादी के लिए डिजाइनर आउटफिट की तलाश में हैं, तो चलिए हम आपको इसकी एक झलक दिखाते हैं जिसे देख कर आप भी कुछ स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 16:00 IST

शादी का सीजन आते है ही बाजार में एक से बढ़कर एक फैशनेबल आउटफिट्स मिलने लगते हैं। वहीं ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लैटफॉर्म पर भी आपको ढेरों ट्रेंडी आउटफिट्स की वैरायटी मिल जाएगी। मगर हम महिलाओं को इन सभी के साथ-साथ इंतजार रहता है किसी ऐसे फैशन वीक का जिसमें एक साथ हमें पूरा वेडिंग कलेक्‍शन देखने को मिल जाए। 

हालही में हुए लैक्‍में फैशन वीक में भी वेडिंग सीजन के लिए काफी कुछ देखने को मिला। खासतौर पर इस फैशन वीक के मंच पर कुछ डिजाइनर्स ने ऐसे कलेक्‍शन भी पेश किए, जो आपको काफी पसंद आएंगे और आप उन्‍हें कम लागत में किसी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से रीक्रिएट भी करा सकती हैं और उन लुक्‍स को देख कर कुछ फैशन टिप्‍स भी ले सकती हैं 

इसे जरूर पढ़ें- Bridal Fashion : अपनी शादी पर पहनें स्टाइलिश लहंगे, दिखेंगी अप्सरा

simple indian wedding lehenga

हल्‍दी फंक्‍शन के लिए वेडिंग कलेक्‍शन 

  • दुल्‍हन की हल्‍दी अब एक बड़ा आयोजन होती है। सेलिब्रिटीज की तरह अगर आप भी अपनी हल्‍दी पर कोई बड़ा फंक्‍शन कर रही हैं और इसके लिए खूबसूरत आउटफिट की तलाश में हैं, तो एक बार ऊपर दिखाई गई तस्‍वीर पर डालें। 
  • बाजार में आपको एक से बढ़कर एक प्री-स्टिच्‍ड और रेडी-टू-वियर साड़ी मिल जाएगी। शनाया कपूर ने भी नियोन येलो कलर की जो साड़ी कैरी की है, उसमें वो काफी स्‍टाइलिश नजर आ रही हैं। शनाया ने इस साड़ी को ट्यूब ब्‍लाउज के साथ कैरी किया है, मगर आप इसे ब्रालेट, प्‍लंजिंग या फिर स्‍वीटहार्ट नेकलाइन के साथ कैरी कर सकती हैं। 
  • अगर आप इस अवसर पर लहंगा कैरी करना चाहती हैं तो सुष्मिता सेन द्वारा कैरी किया हुआ लहंगा एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। आजकल लाइट येलो और येलो फैमिली के लगभग सभी रंग ट्रेंड में हैं। हिंदू वेडिंग के लिहाज से देखा जाए तो येलो एक ट्रेडिशनल कलर है। ऐसे में आप अपनी हल्‍दी के फंक्‍शन में इस तरह का लाइटवेट लहंगा कैरी कर सकती हैं। 
  • सिंपल शरारा पैंट के साथ डिजाइनर ब्‍लाउज और लॉन्‍ग डिजाइनर जैकेट कैरी करके भी आप बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं। तस्‍वीर में मलाइका अरोड़ा ने जो आउटफिट कैरी किया हुआ है उसे देखकर आप भी अपने लिए ऐसा ही आउटफिट रीक्रिएट करवा सकती हैं। हां आजकल ब्रालेट, अंडरवायर और ट्यूब ब्‍लाउज काफी ट्रेंड में हैं। आप इन्‍हें भी इस तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Best Lehenga Designs: दीदी! सस्ते दामों में महंगे लहंगे का कलेक्शन ये रहा

 

wedding couture dresses

कॉकटेल पार्टी के लिए कलेक्‍शन 

शादी से पहले कॉकटेल पार्टी करना भी अब एक ट्रेंड बन चुका है। अगर आप भी शादी से पहले इस तरह की कोई पार्टी प्‍लान कर रही हैं, तो आप तस्‍वीर में दिखाए गए आउटफिट्स को ट्राई कर सकती हैं। आजकल ग्राफिक प्रिंट्स और क्रेप फैब्रिक काफी ट्रेंड कर रहा है। वहीं सीक्‍वेंस वर्क और साटन फैब्रिक भी फैशन में हैं। नाइट गाउन के अलावा आप फिशकट लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ को-ऑर्ड स्‍टाइल टॉप कैरी कर सकती हैं और साथ में श्रग या केप पहन सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

hindu wedding bridal dress

ब्राइडल लहंगा कलेक्‍शन 

  • आजकल की ब्राइड्स की पसंद वेडिंग लहंगे को लेकर काफी अलग है। किसी को हैवी लहंगे पसंद हैं तो किसी को लाइटवेट। फैशन वीक में हमें हर तरह के ब्राइडल लहंगा का कलेक्‍शन देखने को मिला। 
  • लाइटवेट ब्राइडल लहंगे में जहां बनारसी सिल्‍क फैब्रिक को लीड में देखा जा सकता है, वहीं हैवी लहंगों में हैवी एम्‍ब्रॉयडरी और पैच वर्क को आप बाखूबी देख सकते हैं। 
  • आजकल यह ट्रेंड भी देखा जा रहा है कि अगर लहंगा यदि लाइटवेट है और सिंपल दिख रहा है तो उसकी चोली और दुपट्टा बहुत ज्‍यादा हैवी होता है। 
  • आपको बता दें कि ब्राइडल लहंगों में एक बार फिर से लाल रंग को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही पिंक और ऑरेंज कलर के लहंगे भी ट्रेंड में हैं। 

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।