हम सभी अपनी शादी के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं और जब बात अपने ब्राइडल लुक की हो तो हम हर मार्केट के कई चक्कर तक लगाते हैं ताकि अपने लिए परफेक्ट आउटफिट ढूढ़ पाए। वहीं शादी से जुड़े लगभग हर फंक्शन के लिए दुल्हनें लहंगा पहनना पसंद करती हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे लहंगे के डिजाइंस, जिसे आप शादी से पहले होने वाले फंक्शन जैसे कि कॉकटेल, मेहंदी, संगीत जैसे कई फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स।
कॉकटेल नाइट के लिए
आजकल ऐसे सिल्वर ओर्र सोबर कलर्स को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर दिशा पाटिल ने डिजाइन किया है, वहीं इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स)
HZ Tip : इस तरीके के लुक के साथ आप बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही मेकअप के लिए स्मोकी आई लुक के साथ न्यूड लिप शेड चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Bridal Fashion : अपनी शादी पर पहनें स्टाइलिश लहंगे, दिखेंगी अप्सरा
ब्राइडल लुक के लिए
अपनी शादी के लिए हम भारी लहंगे को ही पहनना पसंद करते हैं। बता दें कि मैजेंटा कलर के इस लहंगे को डिजाइनर ब्रांड Annus Creation ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 8000 रुपये से लेकर 15000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए स्लीक स्टाइल बन हेयर स्टाइल बनवा सकती हैं। साथ ही ग्रीन स्टोन वाली कुंदन ज्वेलरी के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : Manish Malhotra Jewellery: देखें बेहद खूबसूरत ज्वेलरी सेट डिजाइंस और अपने लिए कराएं रीक्रिएट
हल्दी या मेहंदी के लिए
मिरर वर्क आजकल काफी चलन में है। इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर मयूर गिरोत्रा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता लहंगा आपको मार्केट में करीब 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (ब्राइडल लुक से जुड़े टिप्स)
HZ Tip : इस तरह के साथ आप बालों के लिए मेसी स्टाइल ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इसके अलावा हैवी कुंदन ज्वेलरी को स्टाइल कर लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।
अगर आपको ब्राइडल लहंगे के ये डिजाइंस और उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।