रेडी टू वियर साड़ी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

आजकल रेडी टू वियर साड़ी का फैशन ट्रेंड में है, लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन खरीद रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-26, 08:30 IST
tips for ready to wear saree in hindi

साड़ी हमेशा से ही महिलाओं के वॉर्डरोब का हिस्सा रही है। साड़ी वियर करने के बाद जो लुक और कॉन्फिडेंस आता है वह किसी दूसरे आउटफिट से नहीं मिल सकता है। हालांकि, एक शर्त है अगर साड़ी सही तरीके से न पहनी जाए तो पूरा लुक भी खराब हो सकता है। इसलिए कहा जाता है कि साड़ी पहनना एक आर्ट है। यह आर्ट सीखने में काफी समय लगता है, लेकिन इस समस्या का भी हल मिल चुका है।

आजकल बाजार में रेडी-टू-वियर साड़ी का ट्रेंड चल रहा है। जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल जाएगा कि इस साड़ी को आपको ड्रेप नहीं करना पड़ता है। यह पल्लू और प्लीट्स के साथ बनकर आती है। क्या आपने कभी यह साड़ी खरीदी है? आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिन्हें आपको रेडी-टू-वियर साड़ी खरीदते वक्त ध्यान रखना चाहिए।

वेस्ट साइज का रखें ध्यान

ready to wear saree shopping tipsरेडी टू वियर साड़ी में भी साइज का ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें कि इस साड़ी में स्टाइल में सारे साइज नहीं होते हैं। इसलिए आपको बेहद सोच समझकर ही यह साड़ी खरीदनी चाहिए। अगर गलत साइज आ गया तो आपके पैसे बर्बाद जाएंगे। ज्यादातर मीडियम साइज ही होता है।

पल्लू की सही लंबाई है जरूरी

ready to wear saree tipsअगर आपका साड़ी पहनने का झंझट खत्म हो गया है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कोई भी साड़ी खरीद लेंगी। साड़ी में पल्लू बेहद अहम रोल निभाता है। रेडी टू वियर साड़ी में आपको लंबे पल्लू वाली साड़ी लेनी चाहिए। वैसे भी लंबे पल्लू आजकल फैशन का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें:सिल्क की साड़ी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

ब्लाउज की फिटिंग

अगर आप केवल साड़ी के डिजाइन और पैर्टन पर ही ध्यान देती हैं तो ऐसा करना छोड़ दें। रेडी टू वियर साड़ी के ब्लाउज पर भी ध्यान दें। अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो हो सकता है कि आप पर यह ब्लाउज फिट न आए।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के इन सस्ते मार्केट से खरीदेंगी साड़ियां तो डिज़ाइनर साड़ियों को जाएंगी भूल

ओकेजन के हिसाब से खरीदें

tips for saree shoppingकिसी भी आउटफिट को खरीदने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आप किस ओकेजन के लिए यह खरीद रही हैं। अगर आप नाइट पार्टी के लिए साड़ी ले रही हैं तो डार्क कलर की लाइक्रा सिल्क फैब्रिक की साड़ी चुनें। साथ ही प्रिंट पर भी आपको ध्यान देना चाहिए। यह आपके लुक को प्रभावित करते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

आपको रेडी टू वियर साड़ी में पैर्टन पर भी ध्यान देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार फोटो में जो पैर्टन नजर आते हैं, वह असलियल में बिल्कुल अलग होते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP