Saree Styling Tips: आईएएस ऑफिसर मुद्रा पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ वह अपनी सफलता के लिए तारीफे बटोर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनके स्टाइल की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से की जा रही है। डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़कर वह पहले आईपीएस बनीं, फिर आईएएस बनीं। उनकी सक्सेस स्टोरी काफी इंस्पायरिंग हैं। मुद्रा का साड़ियों का कलेक्शन भी कमाल है, जिसके लिए वह चर्चा में हैं। वह ज्यादातर लाइट वेट साड़ियों को स्टाइल करती हैं। लाइट वेट साड़ियां आजकल काफी चलन में हैं। इन्हें अगर आप अपनी बॉडी टाइप और सही टिप्स के साथ स्टाइल करेंगी, तो ये आपको कमाल का लुक देंगी। लाइट वेट साड़ियों को कई तरह से ड्रेप किया जाता है। लेकिन इन्हें ड्रेप करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना भी जरूरी है तभी आपको परफेक्ट लुक मिल सकता है। अगर आप भी IAS ऑफिसर मुद्रा गैरोला की तरह लाइट वेट साड़ी स्टाइल करना पसंद करती हैं, तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।
ब्लू कॉटन सिल्क साड़ी (Blue Cotton Silk Saree)
इस तरह की लाइट वेट साड़ी आपको फॉर्मल लुक दे सकती है। अगर आपकी बाजू हैवी हैं, तो ब्लाउज में स्लीवस लगवाएं। इस तरह की साड़ी के साथ चांदबालियां खूब जचेंगी। मेकअप के लिए आप ड्यूई लुक को चुन सकती हैं। बालों को खुला रखें या फिर हाई बन भी बना सकती हैं।
पेस्टल कलर साड़ी (Pastel Colour Floral Saree)
पेस्टल कलर आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ियां आप किसी भी मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस या किसी फॉर्मल गैदरिंग के लिए भी ऐसी साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं। इसके साथ आप पर्ल एक्सेसरीज को स्टाइल करें। वहीं, मिनमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करें।
यह भी पढ़ें-नेट साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस हैं खास, दिखेंगी अप्सरा
ओम्ब्रे ग्रीन साड़ी (Ombre Green Saree)
View this post on Instagram
इस तरह की साड़ी को स्टाइल करते वक्त आप हैवी वर्क ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए हैवी नेकपीस पहनें। इस लुक में आप सिल्वर झुमके भी पहन सकती हैं। कोल आईज और बोल्ड लिपस्टिक लुक को आकर्षक बनाने में आपकी मदद कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से प्रिंटेड साड़ी में दिखेंगी लाजवाब
अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों