नेट साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस हैं खास, दिखेंगी अप्सरा

स्टाइल क्वीन बनने के लिए आपको अपने पर्सनल स्टाइल को ध्यान में रखकर ही आउटफिट का चुनाव करना चाहिए और उसे अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही कैरी करना चाहिए।

Samridhi Breja
latest net saree design in hindi

साड़ी पहनना तो हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन और पैटर्न की साड़ियों को कई तरह से ड्रेप भी करते हैं । वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहे हैं और ऐसे में कई पुरानी चीजें एक बार फिर लेटेस्ट फैशन का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं।

आजकल नेट फैब्रिक से बनी साड़ी को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लेकर हम और आप जैसे आम लोग भी पहनना काफी पसंद कर रहे हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नेट फैब्रिक से बनी साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप भी अलग-अलग फंक्शन के लिए कर सकती हैं कैरी। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक नजर आए लाजवाब और ट्रेंडी।

सीक्वेन नेट साड़ी

sequin net saree

इस साड़ी को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप डायमंड इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :रॉयल ब्राइडल लुक पाने के लिए इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो

फ्रिल साड़ी

frill net saree

आजकल फ्रिल साड़ी काफी चलन में है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1800 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।(शरारा सेट के नए डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसी साड़ी को कॉकटेल नाइट के लिए कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ओपन हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

सॉफ्ट नेट साड़ी

soft net saree look

नेट में कई तरह की वैरायटी आपको मार्केट में मिल जाएंगी। बता दें कि ये साड़ी डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन की है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे लाल गुलाब की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको नेट की साड़ी के ये डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer