साड़ी तो हम सभी पहनना पसंद करते हैं और उसमें स्टाइलिश दिखने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करना पसंद करते हैं। वहीं रोजाना बदलते फैशन ट्रेंड में आजकल प्रिंटेड साड़ी के पैटर्न को काफी पसंद किया जा रहा है।
नार्मल वियर से लेकर शादी के किसी फंक्शन तक आजकल प्रिंटेड साड़ियों का चलन नजर आ रहा है। वहीं कई बार आप और हम इसे स्टाइल करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी स्टाइलिंग टिप्स जिसे फॉलो कर आपका लुक नजर आएगा अप-टू-डेट। साथ ही बताएंगे बॉडी टाइप के हिसाब से भी कई रोचक बातें।
ऐसे चुनें ब्लाउज
अक्सर प्रिंटेड साड़ी में कई तरह के कलर्स मौजूद होते हैं। इसलिए मैचिंग ब्लाउज को चुनते समय आप बिल्कुल भी कंफ्यूज न हो बल्कि आपको प्रिंटेड साड़ी में मौजूद किसी कलर भी कलर का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो ब्लैक कलर के टर्टल नेक क्रॉप टॉप के साथ भी साड़ी को द्रेप कर सकती हैं। ऐसा क्रॉप टॉप स्टाइल ब्लाउज आपके लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
इसे भी पढ़ें : ऑफिस पार्टी में ये 5 ब्लाउज डिजाइंस देंगे आपको ग्लैमरस अंदाज
ज्वेलरी के लिए
प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कई तरह की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बोहो लुक पाने के लिए आप सिल्वर या मल्टी-कलर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और वहीं अगर आप क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो गोल्डन कलर के स्टड्स या हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इसमें पर्ल से लेकर कुंदन वर्क तक की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। (कैटरीना कैफ के स्टाइलिश साड़ी लुक्स)
इसे भी पढ़ें : नेट साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस हैं खास, दिखेंगी अप्सरा
हेयर स्टाइल से लुक को कम्प्लीट
प्रिंटेड साड़ी लुक देखने में काफी सोबर लगता है और इसे क्लासी बनाने के लिए बालों में बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। बन को सजाने के लिए असली गजरे या लाल रंग के गुलाब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो फ्रंट में ब्रेड बना सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : Instagram @houseofdeepti